अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान अपने देश के हालात देखकर काफी चिंतित हैं। राशिद इस समय क्रिकेट में बिजी हैं मगर उन्हें अपने परिवार की काफी चिंता सता रही है।

लंदन (एएनआई)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने खुलासा किया है कि स्पिनर राशिद खान अफगानिस्तान की स्थिति से चिंतित हैं और वह अपने परिवार को देश से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। बता दें अफगानिस्तान में जारी उथल-पुथल के कारण काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल (HKI) हवाई अड्डे पर दुनिया भर से उड़ान संचालन प्रभावित है।

परिवार को कैसे निकाले बाहर
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद वर्तमान में यूके में हंड्रेड के पहले सीजन में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे हैं। पीटरसन ने यहां स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, "राशिद के घर पर बहुत सारी चीजें हो रही हैं। हमने यहां बाउंड्री पर इस बारे में बात करते हुए लंबी बातचीत की और वह चिंतित है, वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहा है और उसके लिए बहुत सी चीजें हो रही हैं।"

काबुल पर तालिबान का कब्जा
पीटरसन ने कहा, "राशिद खान के लिए यहां मैच खेलना आसान नहीं है। वह घर को लेकर चिंतित है। मुझे लगता है कि यह हंड्रेड सीजन की अभी तक की सबसे इमोशनल स्टोरी है।' तालिबान आतंकवादी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर रहे हैं और देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी के ताजिकिस्तान के लिए रवाना होने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari