Coronavirus In Delhi: दिल्ली में जिस दर से कोविड-19 का संक्रमण फैल रहा था उसकी रफ्तार धीमी हुई है। यह बात दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को एक वर्चुअल कांफ्रेंस में कही है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19 हजार से अधिक केस दर्ज हुए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली के साथ-साथ देश के बाकी हिस्सों में भी कोविड -19 मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन साथ ही यह देखा गया है कि जिस दर से पहले राज्य में संक्रमण फैल रहा था, वह धीमा हो गया है, जो एक अच्छी खबर है। मुझे उम्मीद है कि यह प्रासेस जारी रहेगा और जल्द ही कोविड -19 सकारात्मकता दर में और गिरावट आएगी। बीती 7 जनवरी को, दिल्ली ने कुल 17,335 सकारात्मक मामले दर्ज किए, जिससे सकारात्मकता दर 17.73 प्रतिशत थी, जो 8 जनवरी को 20,181 मामलों के साथ बढ़कर 19.60 प्रतिशत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में 23.53 प्रतिशत सकारात्मकता दर के साथ 22,751 सकारात्मक मामले दर्ज किए गए। सोमवार को 19,166 सकारात्मक मामलों के साथ सकारात्मकता दर 25 प्रतिशत रही। छूट प्राप्त श्रेणी में ये कर्मचारी हैं शामिल
वहीं संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी में छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी निजी कार्यालयों को वर्क फ्राॅम होम प्रासेस फाॅलो करने का निर्देश दिया है। छूट प्राप्त श्रेणी में आने वालों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आवश्यक सेवाओं में शामिल लोग, मीडियाकर्मी, न्यायाधीश और न्यायिक अधिकारी, विभिन्न देशों के राजनयिकों के कार्यालयों के कर्मचारी शामिल हैं।पिछले 24 घंटे में19,166 नए केस हुए दर्ज सोमवार को डीडीएमए की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने घोषणा की कि दिल्ली में रेस्तरां को बंद किया जा रहा केवल टेकअवे की अनुमति होगी। 19,166 नए केस दर्ज करने के बाद दिल्ली ने कोविड ​​​​-19 मामलों में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसके साथ यहां संक्रमण की संख्या 15,68,896 हो गई है। इस बीच, शहर में लगातार दूसरे दिन 17 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 25,177 हो गई है।

Posted By: Shweta Mishra