- रोक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली सब्जियों से लेकर फलों के बढ़े दाम, थोक मंडी में संतरे की आवक कम

GORAKHPUR: कोरोना एपिडेमिक को लेकर हुए लॉकडाउन में इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाले अदरक-लहसुन के बाद अब नींबू और संतरा का भी दाम बढ़ना शुरू हो गया है। दो दिन में संतरा और नींबू जैसी वस्तुओं का पारा चढ़ गया है।

इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार

पिछले दिनों तक थोक मंडी में संतरे का बड़ा दाना 40 से 50 रुपए केजी था। वहीं रिटेल में 60 रुपए केजी बिक रहा था। इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाला फल होने का प्रचार होते ही एक ही दिन में रेट बढ़कर 70 से 80 रुपया केजी हो गया है। व्यापारियों के मुताबिक पांच दिन पहले संतरे का रेट सामान्य था। वहीं, दस रुपए में मिल रहा चार नींबू का पीस अब दो से तीन पीस तक सिमट गया है।

फल थोक रेट प्रति केजी फुटकर रेट प्रति केजी

सेब 100 120 रुपए

केला 35 50 रुपए

अंगूर 40 50 रुपए

संतरा बड़ा दाना 60 70-80 रुपए

संतरा छोटा दाना 40 60 रुपए

पपीता 30 40 रुपए

तरबूजा 15 20 रुपए

थोक में प्रति क्विंटल फुटकर रेट

लहसुन - 8500 110 रुपए केजी

नींबू - 3300 3 से 3.5 रुपए पीस

Posted By: Inextlive