उत्तर प्रदेश में अगस्त से सभी शहरी क्षेत्रों में राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू होने वाला है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: प्रदेश सरकार ने अगस्त से प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू कर दिया है। पूर्व में लखनऊ समेत बाराबंकी, गोरखपुर, वाराणसी तथा कानपुर नगर के शहरी क्षेत्रों में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू किया गया था। इस संबंध में खाद्य आयुक्त आलोक कुमार ने आदेश जारी कर दिये हैं। रांची में शुरू हो गई राशन कार्ड की होम डिलीवरीकिसी भी दुकान से राशन ले सकतेइसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह जनपद के नगरीय क्षेत्र में पोर्टेबिलिटी व्यवस्था का प्रचार-प्रसार कराने के साथ सभी उचित दर विक्रेताओं की नगर क्षेत्रवार संबंधित ट्रेनिंग कराना सुनिश्चित करें। पोर्टेबिलिटी सुविधा के माध्यम से नगरीय क्षेत्र में स्थित राशन दुकान से संबद्ध कोई भी राशनकार्ड लाभार्थी उसी नगरीय क्षेत्र की किसी भी दुकान से राशन ले सकता है।
सिटी के हर नागरिक का बनेगा राशन कार्ड

Posted By: Shweta Mishra