ऑनलाइन पीडीएस लागू करनेवाला वाला पांचवां राज्य बना झारखंड

रांची : तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद झारखंड बायोमीट्रिक प्रणाली से राशन वितरण करने वाला पांचवां राज्य बन गया है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चालू महीने में आठ, सितंबर में 10 तथा अक्टूबर में शेष छह जिलों में बायोमीट्रिक प्रणाली से राशन वितरण शुरू हो जाएगा। बेहतर कनेक्टिविटी वाली 12,626 पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) दुकानों में यह व्यवस्था पूरी तरह जबकि आंशिक कनेक्टिविटी वाली 6,900 दुकानों में यह आंशिक रूप से लागू होगी। मंत्री सरयू राय ने कहा कि कनेक्टिविटी से वंचित शेष 7,240 पीडीएस दुकानों में ऑफलाइन पद्धति से राशन वितरण होगा, जिसकी बायोमीट्रिक इंट्री प्रत्येक महीने की एक से चार तारीख के बीच की जाएगी।

3 महीने बाद जुडें़गे नए नाम

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने बताया कि राज्य के 58 लाख 38 हजार 679 परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून से जोड़ा गया है। दो करोड़ 63 लाख 88 हजार (कुल आबादी का 88.2 फीसद) लोगों को इस कानून का लाभ मिलेगा। संबंधित परिवारों के लिए हर महीने एक लाख 40 हजार मीट्रिक टन अनाज उपलब्ध कराने पर केंद्र ने अपनी सहमति दे दी है। इसके साथ ही संबंधित परिवारों के राशन कार्ड फ्रीज कर दिए गए हैं। 10 अगस्त से अगले तीन महीने तक इस डेटा में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं होगी। मतलब इस अवधि में न तो नए उपभोक्ताओं के नाम जुड़ेंगे और न ही हटेंगे। इस अवधि के बाद ही अर्हता रखनेवाला कोई भी व्यक्ति नये राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकेगा।

Posted By: Inextlive