परेड ग्राउंड सहित शहर में कई जगहों पर किया गया रावण दहन

देहरादून।

दशहरे के मौके पर असत्य पर सत्य की विजय के संदेश के साथ ही सब जगह रावण दहन किया गया। आतिशबाजी के साथ ही धू-धू कर रावण के पुतले जल उठे। इससे पहले सभी जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस दौरान कहीं बेटी बचाने का तो कहीं गंगा स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।

--

झंडा बाजार में लंका दहन

श्री रामलीला कला समिति की ओर से झंडा बाजार में लंका दहन किया गया। भव्य आतिशबाजी के साथ ही हनुमान ने अपनी पूंछ पर आग लगा लंका को जला दिया। इसके बाद राम और लक्ष्मण ने रामसेतु को पार किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपाई नेता अनिल गोयल, राजीव जैन रहे। इसके साथ ही राकेश स्वरूप महेंद्रू, अरविंद गोयल, दयाल चंद, सुमित मांगलिक, सोम प्रकाश, मनमोहन जायसवाल आदि उपस्थित थे।

--

सबसे ऊंचा रावण

परेड ग्राउंड में शहर का सबसे ऊंचा 65 फीट का रावण दहन हुआ। हालांकि इससे पहले मेघनाद, कुंभकर्ण के पुतले फूंके गए। भव्य आतिशबाजी के साथ ही यहां लंका दहन किया गया। इस दौरान परेड ग्राउंड के आसपास दर्शकों की भीड़ लगी रही।

विधायक गणेश जोशी, खजान दास, भाजपा प्रदेश सचिव सुनील उनियाल गामा अतिथि रहे। इससे पहले कालिका माता मंदिर से यात्रा निकली। जिसमें शामिल होकर राम-लक्ष्मण परेड ग्राउंड पहुंचे, हालांकि इस दौरान जगह-जगह जाम भी लग गया।

--

बेटी बचाने का दिया संदेश

लक्ष्मण चौक वेलफेयर सोसायटी की ओर से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में रावण दहन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान रामायण पाठ से कार्यक्रम शुरू हुआ। आयोजक सिद्धार्थ बंसल ने बताया कि आयोजन के माध्यम से बेटी बचाने और गंगा स्वच्छता का भी संदेश दिया गया। इस मौके पर ब्लाइंड युवती ने ओ पालन हारे गाकर सबको भावुक कर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डाइरेक्टर एम्स ऋषिकेश पदमश्री रविकांत, भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, एडीजी पुलिस रामसिंह मीणा, डीएम एसए मुरूगेशन, विधायक खजानदास आदि उपस्थित थे।

--

धोती वाला रावण बना आकर्षण

श्री सेवा कुंज समिति की ओर से पटेलनगर के रामलीला मैदान में रावण दहन किया गया। इस दौरान पहली बार बनाया गया धोती वाला रावण इस बार आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम की शुरुआत भजन संध्या से हुई। आयोजक पंकज चांदना ने बताया कि गायिका आशु वर्मा ने गीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही जनता फायर व‌र्क्स मुजफ्फरनगर से आए कलाकारों की हैरतअंगेज आतिशबाजी विशेष रही। इस मौे पर अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राजीव जैन, लालचंद शर्मा, उमेश अग्रवाल, महिपाल धीमान, गोविंद मोहन आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive