Raveena Tandon On Nirbhaya Case अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए 16 दिसंबर 2012 की रात हुए दुष्कर्म के मामले में चार अपराधियों को फांसी की सजा सुना दी है। इस मामले में चारों दोषी बताये गए शख्स फांसी से बचने के लिए लगातार चालें चल रहे हैं और फैसले के बावजूद उनकी सजा में देरी होती जा रही है। इसी बात पर रवीना टंडन का गुस्सा भड़का है और उन्होंने ट्वीट करके नाराजगी दर्ज कराई है।

कानपुर। Raveena Tandon On Nirbhaya Case: अदालत ने निर्भया केस में दोषियों को 20 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे फांसी देने का फैसला सुनाया है, इससे पहले भी तीन बार उनको फांसी देने की तारीखों का एलान हुआ पर दोषी लगातार कानूनी दांव खेल कर इसे टालते रहे हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ किया जा रहा है जब एक अपराधी की पत्नी ने नए ट्विस्ट के साथ अपील की है।इसी तरह मामले को लगातार आगे बढ़ता देख रवीना टंडन ने ट्वीट कर अपनी भड़ास जाहिर की है। रवीना पहले भी इस मामले को लेकर कई ट्वीट्स करता रही हैं।

Wow ! That is super smart delaying tactics. This is called taking the judiciary for a grand ride !!!! #nayadrama why the hell didn&यt she divorce him when he was about raping and brutally murdering ? https://t.co/ZvxsfQa4My

— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 18, 2020

न्याय में देरी की कोशिश

दरसल इस बार निर्भया के चारों में दोषियों में से एक अक्षय ठाकुर की पत्नी ने तलाक का मुकदमा दायर करते हुए कहा है कि वह के रूप में नहीं जीना चाहती हैं इसलिए पहले उसको तलाक दिलवाया जाए फिर सजा दी जाए। उसके इस प्रयास को ही फांसी में देरी करवाने के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि अक्षय की पत्नी पहले ही जाहिर कर चुकी है कि वह अपने पति को निर्दोष मानती हैं।

क्या कहा रवीना ने

अक्षय की पत्नी के इसी प्रयास पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए रवीना ने ट्वीट करके गुस्सा दिखाया है। उन्होंने लिखा है कि वाह! यह न्याय में देरी कराने की अच्छी टेक्टिस है। इसे ही न्यायपालिका के साथ खिलवाड़ करना कहते हैं! जब उसने दुष्कर्म और हत्या की थी तब आपने उसे तलाक क्यों नहीं दिया? इस बीच दोषियों ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से भी अपील की है कि अभी उनकी कई लीगल प्ली, अपील और दूसरी मर्सी पिटिशंस पर फैसला आना बाकी है इसलिए उनको तय तारिख पर सजा नहीं दी जा सकती।

Posted By: Molly Seth