बाॅलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का आज 45वां जन्मदिन है। आइए जानें इस मौके पर उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें...


कानपुर। 26 अक्टूबर 1974 को जन्मीं रवीना टंडन मुंबई की लड़की हैं। उन्होंने जुहू के जमनाबाई नरसी स्कूल से स्कूलिंग की और फिर मीठीबाई कॉलेज, विले पार्ले से पढ़ाई की। इसके बाद रवीना ने काॅलेज में एडमीशन लिया जहां उन्होंने पहला और दूसरा साल तो कंप्लीट कर लिया। मगर ग्रेजुएशन पूरा करने से पहले उन्होंने काॅलेज छोड़ दिया और अपने फिल्मी करियर को आगे बढाने पर फोकस किया। रवीना ने सबसे पहले जेनेसिस पीआर में इंटर्नशिप की। जहां उन्होंने विज्ञापन जगत के फेमस नाम प्रहलाद कक्कड़ के साथ काम किया। जहां उन्हें फोटोग्राॅफर-डायरेक्टर शांतनु शौरी का प्रस्ताव स्वीकार किया और यहीं से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई।1991 में रखा बाॅलीवुड में कदम


रवीना टंडन ने साल 1991 में सलमान खान के साथ पत्थर के फूल (1991) से बॉलीवुड में कदम रखा जो हिट रही। इसके बाद वह मोहरा, दिलवाले, लाडला जैसी फिल्मों में एक्टिंग करके फैंस के दिलों में छा गईं। 90 के दशक में, रवीना टंडन ने अंदाज़ अपना अपना, मैं ख़िलाड़ी तू अनाड़ी, तकीदरवाला, विजेता, खिलाडियों का खिलाड़ी, रक्षक, जिद्दी, दाव, गुलाम-ए-मुस्तफा, आंटी नंबर 1, घरवाली बहरावली जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं।21 साल की उम्र में बिना शादी बनी मां

रवीना टंडन शादी से पहले ही मां बन गईं थी। रवीना 21 साल की थीं जब उन्होंने पूजा और छाया को गोद लिया था। यह दोनों लड़कियां एक्ट्रेस के एक दूर के चचेरे भाई के बच्चे हैं। उनके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी। ऐसे में रवीना ने दोनों बच्चियों के परवरिश की जिम्मेदारी ली। रवीना ने मिडडे से बातचीत में एक बार कहा था, दोनों मेरे जीवन का एक हिस्सा रहे हैं। मैंने उनसे कभी कुछ नहीं छिपाया है।बेटियों को दी अच्छी परवरिश

जब रवीना टंडन अपनी बेटियों को घर ले आईं, तब पूजा, जो इस समय एक इवेंट मैनेजर हैं उनकी उम्र केवल 11 बरस थी। जबकि छाया जो अब एयर होस्टेस हैं वो आठ साल की थीं। गर्ल्स एडाॅप्शन को लेकर एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि समाज में उनके कद के बावजूद, उनका अक्सर उपहास उड़ाया जाता था। दुर्भाग्य से लोग आपके द्वारा इस तरह का कदम उठाने पर आपको गलत बातें कहते हैं, भले ही आपके इरादे शुद्ध हों। मुझे लोगों से गलतफहमी का सामना करना पड़ा, जिन्होंने कहा कि इस कदम से मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा। हालांकि रवीना इन सब बातों से बेपरवाह होकर कहती हैं कि मेरा जीवन उनके बिना कभी उतना आनंदित नहीं होता जितना आज है।2004 में रचाई शादीरवीना टंडन ने 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की। शादी के एक साल बाद रवीना ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम राशा रखा। उनके दूसरे बच्चे का जन्म 2007 में हुआ। इस बार लड़क हुआ जिसका नाम उन्होंने रणबीरवर्धन रखा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari