रवि शास्त्री को एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बना दिया गया है। शास्त्री नवंबर 2021 तक इस पद पर रहेंगे। आइए जानें भारतीय क्रिकेट टीम के उन कोच के बारे में जो किसी न किसी वजह से रहे विवादों में...


कानपुर। टीम इंडिया के नए कोच का एलान शुक्रवार को हो गया। कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने रवि शास्त्री के नाम पर मुहर लगाई। शास्त्री अब 24 नवंबर, 2021 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच रहेंगे। बता दें शास्त्री पहले से टीम इंडिया के कोच रहे हैं, अब एक बार फिर उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई। बता दें शास्त्री 2017 में अनिल कुंबले की जगह टीम इंडिया के कोच बने थे। कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ विवाद के चलते कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। आइए जानें टीम इंडिया के ऐसे ही विवादित कोच के बारे में...ग्रेग चैपल


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे विवादित कोच माने जाते हैं। कोच रहते हुए चैपल का कप्तान सौरव गांगुली से काफी मनमुटाव हुआ था। दोनों ही अपने समय के बेहतर खिलाड़ी रहे, लेकिन जब ड्रेसिंग रूम शेयर करने की बात आई, तो गांगुली-चैपल के बीच कभी पटरी नहीं खाई। साल 2005 की बात है, भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर गई थी। पहला टेस्ट खेला जाना था, कि उससे ठीक एक दिन पहले कप्तान सौरव गांगुली ने कोच ग्रेग चैपल से पूछा कि, युवराज और कैफ में किसको टीम में खिलाया जाए। चैपल ने कहा कि दोनो खेलेंगे और तुम बाहर रहोगे। चैपल की यह बात सुन गांगुली काफी हैरान रह गए थे। उन्होंने सीरीज छोड़ने का मन बना लिया था। तभी चैपल ने बीसीसीआई को एक लेटर भेजा कि, गांगुली कप्तानी के लिए न ही शारीरिक और न मानसिक रूप से फिट है। यह लेटर मीडिया में लीक होते ही काफी बवाल हुआ।संदीप पाटिल1996 में श्रीलंका में चार देशो के टूर्नामेंट के एक मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से बड़ी बुरी तरीके से हार गई थी, जिसके बाद कोच संदीप पाटिल ने टीम को खूब खरी-खोटी सुनाई थी, लेकिन कप्तान और खिलाड़ियों को उनकी ये खरी-खोटी रास नहीं आई। बाद में कप्तान और खिलाड़ियों ने बोर्ड से संदीप पाटिल की शिकायत कर डाली और इसी के चलते संदीप पाटिल को कोच के पद से हटा दिया।बिशन सिंह बेदी

भूतपूर्व खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी 1990 से लेकर 1991 तक भारतीय टीम के कोच रहे। कोच बनने के तुरंत बाद भारतीय टीम त्रिकोणीय सीरीज खेलने न्यूजीलैंड गई। तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया थी। एक मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर पाई, जिसके बाद उस समय भारत के कोच रहे बिशन सिंह बेदी ने कहा था कि “पूरी टीम व कप्तान को प्रशांत महासागर में डुबो देना चाहिए” इसके बाद बेदी को कोच पद से हटा दिया गया।अनिल कुंबलेकोहली और कुंबले के विवाद ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को हैरत में डाल दिया था। इस जोड़ी ने साथ मिलकर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मगर भारत के सबसे सफल भारतीय कोच अनिल कुंबले अपने कप्तान के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए। बताया जाता है कि विराट कोहली के साथ-साथ टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी कोच अनिल कुबंले से खुश नहीं थे। कुंबले टीम में ज्यादा रौब जमाने लगे हैं और कुंबले के इसी रवैये को लेकर खिलाड़ियों ने बीसीसीआई अधिकारियों से कुंबले की शिकायत भी की थी। खैर आखिर में कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।रवि शास्त्री की कोचिंग में भारत ने कितने मैच जीतेकपिल देव

भारतीय क्रिकेट के दो लीजेंड्री सचिन तेंदुलकर और कपिल देव के बीच भी मनमुटाव हो चुका है। सचिन ने अपनी किताब 'प्लेइंग इट मॉय वे' में कपिल के साथ अपनी नाराजगी का जिक्र किया था। कपिल देव साल 1999 में भारतीय टीम के कोच बने थे। उस वक्त कपिल देव अपने खिलाड़ियों को कुछ अलग तरह से प्रैक्टिस कराया करते थे। यह बात सचिन को पसंद नहीं आई। तब सचिन टीम के कप्तान हुआ करते थे, उन्होंने कपिल की कोचिंग मैथेड पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि यह विवाद साल 2000 में खत्म हो गया, जब कपिल ने कोच और सचिन ने कप्तानी से त्यागपत्र दे दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari