आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है। विराट के बल्ले से रन काफी लंबे अरसे से नहीं निकले। ऐसे में क्या कोहली का 'विराट युग' खत्म हो गया। इसको लेकर तमाम सवाल हैं। पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट को आईपीएल छोड़ देने की सलाह दी है।

मुंबई (आईएएनएस)। इसमें कोई दो राय नहीं है कि आईपीएल 2022 में विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा गया है। नौ मैचों में कोहली ने 16 की औसत और 119.62 की स्ट्राइक-रेट से मात्र 128 रन बनाए हैं।लगातार गोल्डन डक और हाल ही में राॅयल्स के खिलाफ नौ रन बनाकर कोहली आलोचकों के निशाने पर आ गए। कई पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली से ब्रेक लेने के लिए कहा है। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक प्रोग्राम में बोलते हुए कोहली को सलाह दी है कि अगर वह अपने क्रिकेट करियर का विस्तार करना चाहते हैं तो आईपीएल 2022 से बाहर हो जाएं।

क्रिकेट से हो दूर हो जाएं विराट
शास्त्री ने कहा, मुझे लगता है कि यह (एक ब्रेक) विराट के लिए फिलहाल उचित है। क्योंकि उन्होंने नॉन-स्टॉप क्रिकेट खेला है और सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी की है। ब्रेक लेना उनके लिए समझदारी होगी। कभी-कभी आपको संतुलन बनाना पड़ता है। इस साल वह पहले से ही टूर्नामेंट (आईपीएल 2022), में है। शास्त्री ने स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर आप अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को और लंबा करना चाहते हैं तो आईपीएल से हट जाएं। सलाह सिर्फ कोहली के लिए नहीं बल्कि अन्य भारतीय क्रिकेटरों के लिए भी है।

फ्रेंचाइजी से करनी होगी बात
पूर्व कोच ने आगे कहा, 'एक आदर्श ब्रेक ऑफ-सीजन होगा जहां भारत नहीं खेल रहा है और भारत केवल आईपीएल नहीं खेलता है। कभी-कभी, आपको ऐसा करने की जरूरत होती है या फ्रैंचाइजी को बताना होता है कि मैं केवल आधा खेलूँगा। मुझे आधा भुगतान करें, यह काफी आसान है। यदि आप एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में अपने पेशे के शिखर पर पहुंचना चाहते हैं तो कठिन फैसले लेना आना होगा।"

हर खिलाड़ी के जीवन में आता है ये समय
शास्त्री, जिनकी कोचिंग के तहत कोहली एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में फले-फूले, उन्हें लगता है कि 33 वर्षीय कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भी कुछ साल बचे हैं। रवि ने कहा, 'वह (विराट) अभी भी युवा है और उसके पास 5-6 साल हैं। इन (आखिरी) कुछ महीनों में उन्होंने महसूस किया होगा कि उन्होंने क्या किया है। वह जानता है कि उसे ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाना है, वह कैसे सोचता है, वह कैसे पहुंचता है और उसे सचमुच एक नई शुरुआत करनी है। वह अकेला नहीं है; अतीत में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जो इससे गुजरे हैं।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari