भारत ने अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्‍ट मैच में न्‍यूजीलैंड को करारी शिकस्‍त दी। इस जीत में भारत के हीरो रहे आर अश्‍विन जिन्‍होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर कीवी बल्‍लेबाजों का सस्‍ते में समेट दिया। भारत यह मैच 197 रन से जीत गया। इस मैच में आर अश्‍विन ने दुनिया के दिग्‍गज स्‍पिनर्स को पीछे छोड़ते हुए कई रिकॉर्ड बनाए...आइए पढ़ें पूरी खबर...



आर अश्विन के नाम सबसे कम गेंद फेंककर 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। 200 विकेट के इस जादुई आंकड़ें को छूने के लिए अश्विन ने कुल 10,291 गेंद फेंकी है जबकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 12,470 गेंद फेंकनी पड़ी थी।

बीते दो साल में अश्विन भारत के नंबर वन स्पिनर के तौर पर उभरे हैं। घरेलु जमीं पर अश्विन के पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं। जिसमें कि चार बार उन्होंने पांच विकेट भी चटकाए।

आर अश्विन ने पाकिस्तान के धुरंधर गेंदबाज वकार यूनुस का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। वकार ने 21 साल पहले 1995 में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज का खिताब जीता था। वहीं यह रिकॉर्ड अब अश्विन के नाम हो गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari