कोरोना संकट को देखते हुए इंग्लिश क्रिकेट क्लब यॉर्कशॉयर ने भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के साथ करार खत्म कर दिया।

लंदन (पीटीआई)। इंडियन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का इंग्लिश काउंटी साइड यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के साथ सोमवार को करार खत्म हो गया। कोविड-19 महामारी के बीच आपसी सहमति से इसे रद किया गया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हाल ही में दुनिया भर में कहर बरपा रही महामारी के कारण 1 जुलाई तक पेशेवर क्रिकेट के सभी रूपों को निलंबित कर रखा है। अश्विन, जिन्होंने जनवरी में क्लब के लिए करार किया था, वह काउंटी चैम्पियनशिप मेें जुडऩे को लेकर काफी उत्सुक थे मगर कोरोना संकट को देखते हुए इसे रद करना पड़ा।

यॉर्कशॉयर के साथ खेलने का सपना टूटा

33 वर्षीय भारतीय स्पिनर अश्विन का की यह तीसरी काउंटी टीम होती। इससे पहले वह वॉरसेस्टशायर और नॉटिंघमशायर के लिए खेल चुके हैं। हालांकि उनकी तीसरी काउंटी टीम यॉर्कशॉयर के साथ खेलने का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो पाएगा। कोरोना के चलते यॉर्कशॉयर ने अन्य दो विदेशी खिलाडिय़ों, दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन के अनुबंध समाप्त करने की भी घोषणा की।

कोरोना के चलते लेना पड़ा फैसला

यॉर्कशायर के क्रिकेट निदेशक मार्टिन मोक्सन ने कहा, "वास्तव में, मैं इस मामले में खिलाडिय़ों की समझ की सराहना करता हूं। हम इस कोविड महामारी के दौरान खिलाडिय़ों और उनके एजेंटों के साथ नियमित संपर्क में रहे हैं। वे बेहद पेशेवर रहे हैं और वर्तमान में अनिश्चितताओं का सामना कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम उन्हें भविष्य में एमरल्ड हेडिंग्ले में देख पाएंगे।

पुजारा का भी रद हुआ करार

इंग्लिश क्रिकेट क्लब के साथ करार खत्म करने वाले अश्विन पहले खिलाड़ी नहीं है, पुजारा ने इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब ग्लॉस्टरशायर के साथ एक करार किया था, जिसे अब रद कर दिया गया है। बता दें पुजारा ने ग्लॉस्टरशायर के लिए शुरुआती छह मैचों में खेलने का कांट्रैक्ट साइन किया था मगर कोरोना के चलते अब इस कैंसिल करना पड़ा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari