रविचंद्रन अश्‍विन ने बेंगलुरू में इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में एक बार फिर अपनी बालिंग का जलवा दिखाया। खास बात ये रही कि उन्‍होंने एक ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज को अपना निशाना बनाया हुआ है और अब भी उसको अपना शिकार बनाने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ये बल्‍लेबाज हैं डेविड वॉर्नर जो बार बार अश्‍विन के हाथों पवेलियन भेजे जा रहे हैं।

आठ बार कर चुके हैं शिकार
रविचंद्रन अश्विन ने जब बेंगलुरू टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बोल्ड आउट किया तो इसके साथ ही उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे वॉर्नर आठवीं बार अश्विन के शिकार बने। इससे पहले वॉनर्र को सात आउट करके आर अश्विन अंग्रेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ रिकॉर्ड साझा कर रहे थे। दोनों ही गेंदबाजों ने वॉर्नर को सबसे ज्यादा अपना प्यार दिया था जिसमें अश्विन आगे निकल गए हैं।

अश्विन के बालिंग आंकड़े
ये हैं अश्विन के टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी के आंकड़े। इंडियन बॉलिंग अटैक की रीढ़ माने जाने वाले अश्विन 47 टेस्ट मैचों में 263 विकेट लेने के साथ 1866 रन भी बना चुके हैं। वह सात बार मैच में दस विकेट ले चुके हैं जबकि 24 बार वे पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। इस मामले में वे फिलहाल खेल रहे गेंदबाजों में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के सबसे करीब हैं। एंडरसन ने 120 टेस्ट की 225 पारियों में 21 बार ये कमाल किया है। इस लिहाज अश्विन बेहद कम मैचों में उनसे आगे खड़े हैं। इस मामले में पहले पायदान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 133 मैचों में 67 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो अश्विन, वकार यूनुस (14), इमरान खान (12) और वसीम अकरम (11) से आगे हैं। उन्होंने 24 में से 17 बार पांच विकेट भारत में ही लिए हैं।
सर रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी ने आस्ट्रेलिया ही नहीं इन्हें भी दिखाए दिन में तारे
इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने विराट को कहा नकारात्मक?
फिल्म में काम मांग रहे हैं आर अश्विन!

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth