भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच हाल में समाप्‍त हुई टेस्‍ट सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 13 विकेट हासिल किए और पूरी सीरीज में उनके नाम 27 विकेट आये। इसके चलते वो आईसीसी की टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर गेंदबाज घोषित किए गए हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब अश्विन ने ये मुकाम हासिल किया है इससे पहले वे पांच बार ये कमाल कर चुके हैं। जानें अश्विन के कुछ और रिकॉर्डस के बारे में।

आदत बन चुकी है पांच या ज्यादा विकेट लेना
आईसीसी बॉलर्स की टेस्ट रेंकिंग में नंबर वन बने अश्विन के लिए एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेना एक आदत के जैसी बन चुकी है। इस पारी में उन्होंने ये कारनामा दोहरा कर टेस्ट करियर में 21 वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का करिश्मा किया है। अब वे ऑस्ट्रेलिया के क्लेरेंस ग्रिमेट, इंग्लैंड के सिडनी बर्न्स और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन जैसे महान स्पिनरों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने 39वें टेस्ट में यह कारनामा किया है जबकि सिडनी बार्नेस ने 25 टेस्टों में और क्लेरेंस ग्रिमेट ने 37 टेस्टों में ये लक्ष्य हासिल किया था।

जीत की गारंटी
वहीं इस पूरी  सीरीज में आर. अश्विन ने अकेले 27 विकेट चटकाए हैं. इंदौर में टेस्ट में 13 विकेट लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है। वहीं पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए वे मैन ऑफ द सीरीज भी घोषित किए गए हैं। अश्विन के प्रर्दशन को नजर में रख कर बात की जाए तो जिस टेस्ट, वनडे या टी-20 में उन्होंने विकेट चटकाए हैं उनमें भारत को जीत मिली है। वहीं उनके बेहतरीन रिकॉर्ड के नजरिए से देखें तो 39 टेस्ट मैचों में वह 220, वनडे में 142 और 45 टी-20 में 42 विकेट ले चुके हैं।
ऑलराउंडर बनने की राह पर
अश्विन सिर्फ बेहतरीन स्पिन गेंदबाज ही नहीं है वह शानदार बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. सीरीज में उनकी बल्ले से दो शतक भी निकले हैं। वे पहले भी भरोसेमंद बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ चुके हैं। ऐसे कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में वह महान ऑलराउंडर भी बन सकते हैं।

जल्दी हासिल की बड़ी उपलब्धियां
कानपुर टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में 4 और दूसरी में 6 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद उन्होंने डेनिस लिली और वकार यूनुस को पीछे छोड़ दिया और टेस्ट मैच में 200 विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज बन गए। अश्विन अपने नाम कम उम्र में बड़ी उपलब्धियां लिख रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में पांचवीं बार एक पारी में पांच विकेट हासिल करके उन्होंने भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी, लेग स्पिनर सुभाष गुप्ते और ऑफ स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार बार एक पारी में पांच विकेट विकेट लिए थे। 30 साल के अश्विन सबसे तेजी से 20 बार एक पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth