भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टेस्‍ट में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर वन ऑलराउंडर का रुतबा हासिल किया।


नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडरश्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन के चलते जडेजा अब 438 अंकों के साथ दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं। शाकिब अल हसन 431 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए। हैरानी की बात यह है कि जिस कोलंबो टेस्ट की बदौलत जडेजा शीर्ष पर पहुंचे, उसी मैच में खराब आचरण के चलते उन्हें एक टेस्ट का निलंबन भी झेलना पड़ रहा है।सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट
रवींद्र जडेजा टेस्ट मैच में बाएं हाथ के गेंदबाज़ों में सबसे तेज़ 150 विकेट अपने नाम करने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। जडेजा ने सिर्फ 32 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में धनंजय डिसिल्वा को बोल्ड कर अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज़ करवा लिया। जडेजा के लिए ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने ये कमाल करते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ रहे वसीम अकरम, रंगना हेराथ और ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari