टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों तलवारबाजी की प्रैक्टिस कर रहे। जडेजा ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा लॉकडाउन के बीच अपनी तलवारबाजी की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। इसका एक वीडियो जडेजा ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है। जडेजा को तलवार का बहुत शौक है, पहले भी मैच के दौरान फैंस उनको बल्ले से ऐसा करते हुए देख चुके हैं। जडेजा जब भी अर्धशतक या शतक लगाते हैं, बल्ले को तलवार की तरह घुमाते हैंं। उनके इस हुनर की टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी काफी प्रशंसा कर चुके हैं।

जडेजा की तलवारबाजी है फेमस

इस समय जब पूरी दुनिया में सभी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट में पाबंदी लगी है। ऐसे में जडेजा को मैदान पर तलवारबाजी करने को मिल नहीं रही। इसलिए वो अपने फॉर्म हाउस पर इसकी प्रैक्टिस कर रहे। रविवार को ट्विटर पर जडेजा ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'तलवार अपनी चमक भले खो सकती है मगर अपने मालिक का अपमान नहीं करती। राजपूत ब्वॉय'। इस वीडियो में बाएं हाथ के बल्लेबाज को तलवार के साथ प्रदर्शन करते देखा जा सकता है। जडेजा बहुत अच्छी तरह से तलवारबाजी में प्रशिक्षित है।

A “SWORD” MAY LOOSE IT&यS SHINE,BUT WOULD NEVER DISOBEY IT&यS MASTER #rajputboy pic.twitter.com/kKyKQ9vSWk

— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) April 12, 2020

वार्नर भी कर चुके कॉपी

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बुधवार को पिछले साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें अपने बल्ले को तलवार की तरह घुमाते हुए देखा जा सकता है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने तलवार की तरह बल्ला घुमाया था। वॉर्नर ने भी प्रशंसकों से अपनी राय देने के लिए कहा था कि उन्होंने जडेजा की तुलना में कैसा प्रदर्शन किया।

भारत में बढ़ता कोरोना

कोविड-19 से जूझ रहे देश के साथ, सभी खेल गतिविधियों को या तो स्थगित कर दिया गया है या रद कर दिया गया है। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। जडेजा आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। रविवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत के कोरोनावायरस मामलों की गिनती बढ़कर 8,447 हो गई है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari