आरबीआई अब और ज्‍यादा सिक्‍योरिटी फीचर्स के साथ 500 और 100 के नोट जारी करेगा। यह 500 और 100 के नोट महात्‍मा गांधी सिरीज सीरीज के होंगे। इस बाबत आरबीआई ने शुक्रवार को एक नोटीफिकेशन जारी किया।


नकली नोट के कारोबार पर कसेगा शिकंजाआरबीआई का कहना है कि उन्होंने यह कदम नकली नोट के कारोबार को रोकने के लिए उठाया है। उन्होंने इन नए नोटों की डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर्स में अहम बदलाव किए है। आरबीआई का मानना है कि इस बदलाव से नकली नोट के कारोबार पर बहुत हद तक रोक लगेगी। यह उनके द्वारा उठाया गया बहुत ही सुरक्षात्मक कदम है।ऐसे होंगे बदलाव
आरबीआई ने इन 500 और 100 के नोटों में तीन रिवाइज्ड फीचर एड किए हैं। इन सभी नोटों के अंक के दोनों खानों के इन्सेट में अंग्रेजी का लेटर ‘E’ होगा। इसमें गर्वनर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे और इसके साथ ही इसमें ब्लीड लाइन और इनलार्ज आइडेंटिफिकेशन मार्क भी होंगे। 100 के नोट पर अब चार ब्लीड लाइन होगी। इसमें दो ब्लीड लाइन राइट साइड होंगी और दो लेफ्ट साइड। इसके लेफ्ट साइड में एक आइडेंटिफीकेशन मार्क होगा। ऐसा ही बदलाव 500 के नोट तमें भी किया गया है। इसमें अब पांच ब्लीड लाइन होगी जो 2-1-2 के तीन सेट में होगी। यह अपर लेफ्ट और राइट साइड में मौजूद होंगे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh