नोटबंदी के बाद केन्‍द्र और आरबीआई दोनो ही दिन पर दिन सख्‍त होते जा रहे हैं। रोज नये नियम लागू हो रहे हैं। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक और एलान कर के सभी को चौंका दिया है। आरबीआई 10 रुपये का नया नोट जारी करने वाली है।


10 रुपये का नोट होगा चेंजरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि वह जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत 10 रुपए के नए नोट जारी करेगा। जिसमें सुरक्षा के फीचरों को पहले से बेहतर बनाया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बैन करने के बाद 2000 और 500 के नये नोट जारी किये गये। ऐसे में आरबीआई छोटे नोट के लिये भी एक नया नियम लेकर आया है। नोट में होंगे ये नये फीचर्स
आरबीआई ने बताया कि नए नोटों पर नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का बड़ा अक्षर 'एल' होगा। पीछे की ओर छपाई का वर्ष 2017 लिखा होगा। नोट पर गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर होगा। इन नोटों के दोनों नंबर पैनलों पर पहले तीन अक्षरों का आकार स्थिर रहेगा। जबकि उसके बाद के अंक बढ़ते आकार के क्रम में होंगे। केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया कि पूर्व में जारी किए गए 10 रुपए के सभी बैंक नोट भी वैध बने रहेंगे।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra