होम लोन की ईएमआई चुकाने वालों को निराशा हाथ लगी है। आरबीआई ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया है। सीआरआर 4 फीसदी रेपो रेट 6.75 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी पर ही बरकरार रखा है। रेपो रेट नहीं घटने से सस्‍ते लोन की चाहत रखने वालों को धक्‍का पहुंचा है।


महंगाई दर होगी 5 फीसदीआरबीआई ने उम्मीद जताई है की आगामी वित्त वर्ष 2016-17 में विकास दर धीरे-धीरे मजबूत होगी। उनका कहना है कि अगर राजकोष पक्ष अनुकूल रहे तो मौद्रिक नीति सख्त नहीं होगी। साथ उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि 2017 में महंगाई दर 5 फीसदी हो सकती है। वहीं रुपया आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा से पहले ही 6 पैसे की मजबूती के साथ शुरू हुआ।घोषणा से शेयर बाजार में गिरावटआरबीआई की इस घोषणा के तुरन्त बाद ही देश के शेयर बाजार में गिरावट देखी गई जो कुछ देर बाद संभलती नजर आई। 30 शेयरो वाला बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स में 55 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। इस एलान के साथ ही आरबीआई ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के लिए भी विशेष व्यवस्था का एलान किया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh