आईपीएल-7 में रविवार को खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ही मैदान पर खेलते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद को एक गेंद शेष रहते चार विकेट से मात दी.


बैंगलोर के सामने जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य था और एक समय उसके पांच खिलाड़ी 95 रन पर पैवेलियन लौट गए थे.ऐसे में मोर्चा संभाला एबी डिविलियर्स ने और उसके बाद उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद के मुंह से जीत छीन ली.डिविलियर्स ने केवल 41 गेंदों पर छह चौके और आठ छक्के लगाते हुए शानदार नाबाद 89 रन बनाए.उन्होंने ये आतिशी पारी तब खेली जब बैंगलोर की टीम के एक से बढ़ कर एक धुरंदर खिलाड़ी हैदराबाद के गेंदबाज़ों का शिकार हो चुके थे. इनमें क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह शामिल थे.क्रिस गेल ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए लेकिन उनके जोड़ीदार पार्थिव पटेल केवल तीन रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए. कप्तान विराट कोहली तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वो भी भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने.


उनका कैच विकेटकीपर नमन ओझा ने पकड़ा. युवराज सिंह भी केवल 14 रन ही बना सके. एबी डिविलियर्स को मिचेल स्टार्क का अच्छा साथ मिला और इन दोनों बल्लेबाज़ों ने छठे विकेट के लिए 57 रनों की अहम साझेदारी की.पलट गया पांसा

मैच में निर्णायक मोड़ तब आया जब पारी का 19वां ओवर डेल स्टेन ने किया और उन्होंने 24 रन दे डाले.आख़िरी ओवर में बैंगलोर को जीत के लिए केवल चार रनों की ज़रूरत थी. हैदराबाद के डेल स्टेन ने चार ओवर में 39 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि करन शर्मा ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके.भुवनेश्वर कुमार ने भी सधी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए.इससे पहले सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस हार कर बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में छह विकेट खोकर 155 रन बनाए.हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर ने 49 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाते हए सर्वाधिक 61 रन बनाए.कप्तान शिखर धवन ने भी 36 गेंदों पर 37 रन बनाए लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज़ विशेष योगदान नहीं दे सका.बैंगलोर की ओर से मिचेल स्टार्क ने 21 रन देकर दो और वरुण एरोन ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए.सोमवार को आईपीएल-7 में दो मुक़ाबले होंगे. जहां पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा वहीं दूसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स अपने ही मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना करेगी.

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पिछला मैच निर्धारित ओवर के बाद टाई रहा था. यहां तक कि सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई ही रहा. लेकिन अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर राजस्थान रॉयल्स विजेता बनी.

Posted By: Subhesh Sharma