आज आईपीएल 7 में दो महा मुकाबले होंगे. कल हुई बारिश के कारण कोलकाता और पंजाब के बीच होने वाला पहला क्वॉलीफायर धुल गया जो कि आज शाम चार बजे से खेला जाएगा. वहीं मुंबई और चैन्नई के बीच भी आज एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस डिफेंडिंग चैंपियन है तो दूसरी ओर चैन्नई सुपर किंग्स दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है. ऐसे मे दोनों में से कौन सी टीम जीतेगा यह तो किसी को नहीं पता पर आइए दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियों पर डालें एक नजर....


मुंबई की शानदार वापसीदोनों टीमों की बात करें तो आईपीएल सीजन 7 में मुंबई की जर्नी शुरुआत में बेहद खराब रही और डिफेंडिंग चैंपियन को एक भी जीत हासिल करने के लिए लाले पड़ गए. मुंबई ने आईपीएल के शुरुआती मैचों में लगातार पांच मैचों में पराजय झेली है. लेकिन अपनी शानदार वापसी की दम पर मुंबई आज चैन्नई के खिलाफ यह एलिमिनेटर मैच खेल पा रही है. मुंबई ने पिछले मैच में रोमांचक जीत दर्ज कर प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी. मुंबई ने पिछला मैच संडे को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था जिसमें उसको 88 गेंदों पर 190 रनों का टारगेट चेज करना था और अपने प्लेयर्स की शानदार परफॉर्मेंस की दम पर उसने यह मैच जीता. मुंबई ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 14 मैच खेलें हैं जिसमें सात में उसको जीत मिली और इतने ही मैचों में हार.दो बार आईपीएल विजेता


चैन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टूर्नामेंट की सबसे स्ट्रांग दावेदार मानी जाती है. यह टीम अब तक हुए छह आईपीएल सीजंस में से दो बार आईपीएल कप को अपने नाम कर चुकी है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में इस टीम ने हमेशा शानदार खेल प्रदर्शन किया है. आईपीएल 7 में इसकी जर्नी पर नजर डालें तो टीम ने शानदार शुरुआत की पर बाद में कुछ मैच गवाएं जिसके कारण उसे मुंबई इंडियंस के साथ एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ रहा है.अकेले दम पर मैच जीताने वाले खिलाड़ीदोनों टीमों की ताकत को आंके तो साफ-साफ पता नहीं चलता की आखिर कौन सी टीम जीतेगी क्योंकि दोनों ही टीमों में प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं. मुंबई की बात करें तो उनके पास कोरी एंडरसन, केरॉन पोलॉर्ड, माइक हसी, हरभजन सिंह और टीम के कैप्टन रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. मुंबई के सभी खिलाडी़ अब अपनी फॉर्म में लौट आए हैं और चैन्नई के लिए यह एक गंभीर बात है. पिछले मैच में मुंबई को 88 गेंदों पर 190 रनों का टारगेट चेज करना था जो कि उसने आराम से चेज कर लिया था. मुंबई की ओर से कोरी एंडरसन ने 44 गेंदों पर 95 रनों की धुंआधार पारी खेली थी और अकेले दम पर टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचाया. टीम के ओपनिंग पेअर की बात करें तो माइक हसी और लेंडल सिमंस की जोडी़ भी अच्छी लय में है. चैन्नई में कितना दम

वहीं चैन्नई पर एक नजर डालें तो टीम के पास सलामी बल्लेबाज़ के रूप में डवेन स्मिथ और बैंडन मैक्कुलम जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं, स्मिथ ने इस आईपीएल में 535 रन बनाए है जबकि मैक्कुल ने भी 380 रन बनाए हैं. टीम की बॉलिंग को देखें तो उनके तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा हैं जिन्होंने 19 विकेट लिए है और वो आईपीएल के पर्पल कैप ओनर सुनील नारायण से एक ही विकेट पीछे हैं. इसके अलावा टीम में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, आफ़ स्पिनर आर अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी अपने दम पर किसी भी मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं.

Posted By: Subhesh Sharma