-मुंबई और बंगलुरू के लिए जाएंगी फ्लाइट्स, हो चुकी है पूरी तैयारी

-एप द्वारा फिल की जाएगी पूरी डिटेल, इसके बाद ही मिलेगी परमिशन

PRAYAGRAJ: मुंबई और बेंगुलुरू के लिए फ्लाइट सोमवार से उड़ान भरने लगेंगी। इसके लिए रविवार को पूरी तैयारी की गई। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद पहली बार डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू की जा रही हैं। 26 मई से दिल्ली भी फ्लाइट की शुरुआत होगी। इसके साथ ही पुणे अहमदाबाद व चेन्नई लिए भी उड़ानें शुरू हो रही है। इनके लिए बुकिंग भी शनिवार से शुरू कर दी गई है।

घर से एयरपोर्ट तक के लिए निर्देश

-कम सामान के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एयरपोर्ट जाएं।

-यदि आप किसी कंटोनमेंट जोन में रहते हैं तो यात्रा न करें।

-सभी पैसेंजर्स के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य है।

-फ्लाइट की टाइमिंग को ध्यान में रखते हुए उड़ान समय से दो घंटे पहले रिपोर्ट करें।

-वेब चेक-इन सुनिश्चित करें, बोर्डिग पास प्राप्त करें।

-आइडेंटिफिकेशन नंबर के साथ बैगेज टैग डाउनलोड करें।

-बैगेज टैग को प्रिंट करें और इसे बैग पर लगाएं।

-यदि आप प्रिंट टैग नहीं ले पा रहे हैं तो एक कागज के टुकड़े पर पीएनआर और यात्री का नाम लिखकर बैग पर चिपका दें।

-एक यात्री केवल एक हैंड बैगेज और एक चेक-इन बैग ले जा सकता है।)।

-पीएनआर में एक से अधिक यात्री होने की स्थिति में, पीएनआर में उल्लिखित सभी पैसेंजर्स लिए डिक्लेयरेशन होना जरूरी है।

एयरपोर्ट पहुंचने के बाद निर्देश

-टर्मिनल में एंट्री से पहले सुनिश्चित करें कि आपने सभी सेफ्टी गियर(मास्क, ग्लव्स इत्यादि) पहन रखा है।

-टर्मिनल के भीतर एंट्री गेट के पास लगे थर्मल स्क्रीनिंग फैसिलिटी की तरफ जाएं।

-शरीर के तापमान की जांच करवाएं या आरोग्य सेतु एप से स्व-घोषणा फॉर्म के माध्यम से अपने स्वास्थ्य की स्थिति की जांच करें।

-14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को छूट दी जाएगी।

-एंट्री गेट पर स्क्रीनिंग के बाद पहचान पत्र, बोर्डिग पास / ई-बोर्डिग पास के साथ सीआईएसएफ काउंटर पर जाएं।

-सीआईएसएफ काउंटर के बाद लगेज ड्रॉप काउंटर पर जाएं।

-लगेज ड्रॉप काउंटर पर कर्मचारियों को पीएनआर और पहचान पत्र दिखाएं।

-बैगेज काउंटर पर टैग की जांच के बाद कर्मचारी इसे स्वीकार करेंगे। एक एफएमएस के जरिए आपको इलेक्ट्रॉनिक स्लिप भेजी जाएगी।

-उड़ान समय से तकरीबन 60 मिनट पहले चेक-इन कंप्लीट हो जाना चाहिए।

सिक्योरिटी चेकिंग

-सभी एयरपोर्ट पर पूर्व-सुरक्षा जांच की व्यवस्था की गई है।

-इस दौरान सुरक्षा कर्मचारी यात्रियों के साथ कम से कम संपर्क में आएं।

-सिक्योरिटी होल्ड एरिया में प्रतीक्षा करते समय, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल को बनाए रखना।

बोर्डिग के बाद

-फ्लाइट में पहुंचने के बाद स्वच्छता बनाए रखना होगा।

-अदर पैसेंजर्स से कम से कम बातचीत करें।

-अलावा वॉशरूम कम से कम यूज करें। बिना वजह फ्लाइट में घूमने से बचना होगा।

-बच्चों और बुजुर्गो के लिए केवल एक साथी की अनुमति दी गई है।

-विमान के अंदर किसी भी तरह भोजन इत्यादि की व्यवस्था नहीं होगी।

-सभी सीटों पर पहले से ही पानी की बोतल रखी गई होगी।

-उड़ान के दौरान विमान के अंदर किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी।

-विमान में कोई न्यूज पेपर या मैगजीन इत्यादि नहीं मिलेगी।

-यदि असहज महसूस करते हैं, थके हैं या खांसी आ रही है तो तत्काल चालक दल को सूचित करें।

विमान की समय सारणी

प्रयागराज टु बेंगलुरु

टेकऑफ: दिन में 1.50

लैंडिंग: शाम 4.25 बजे

प्रयागराज टु मुंबई

टेकऑफ: दिन में 3.35

लैंडिंग: शाम 5.45 बजे

पूरी तैयारी कर ली गई है। सोमवार दोपहर से फ्लाइट शुरू हो जाएगी। जरूरी गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। एयरपोर्ट कैंपस के बाहर एवं अंदर तमाम गाइडलाइन को लिखा गया है।

-सुनील यादव, एयरपोर्ट डायरेक्टर

Posted By: Inextlive