Patna: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का इंतजार अब खत्म होने को है. संडे 30 जून को यह कंडक्ट होगा जिसमें नेशनल लेवल पर लगभग सात लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. इसमें पटना सेंटर से लगभग 27300 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है. इस बार नेट के लिए अप्लीकेंट्स की संख्या बढ़ गई है. दिसंबर 2012 में हुए एग्जाम में लगभग 24 हजार स्टूडेंट्स पटना सेंटर से एपीयर हुए थे.


सेंटर्स के बीच दूरियांनेट के साथ ही रेलवे और यूपीएससी के एग्जाम कंडक्ट हो रहे हैं। इन एग्जाम्स के कारण नेट के लिए सेंटर्स पटना शहर के बाहर भी दिए गए हैं। पहले अप्लीकेंट्स की संख्या भी कम होती थी तो सेंटर्स पीयू के कॉलेजों में ही रहते थे। मैक्सिमम शहर में ही एमयू के कॉलेजों में सेंटर होते थे। लेकिन इस बार एग्जाम के लिए कई नए सेंटर्स तलाशने पड़े है। इस बार पटना के साथ फुलवारी और दानापुर में भी सेंटर्स हैं। हिस्ट्री में सबसे ज्यादा candidates  पटना सेंटर में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स हिस्ट्री में एपीयर होंगे। इसमें 5827 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था। हिस्ट्री के अलावे 9 और सब्जेक्ट ऐसे हैं जिनमें एक हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स एपीयर होंगे।इकोनोमिक्स - 1451, पोलिटिकल साइंस - 1917साइकोलॉजी - 1322 सोशियोलॉजी - 1214 कॉमर्स - 1531एजुकेशन - 1270मैनेजमेंट - 1427हिंदी - 1677


ज्योग्राफी - 1788 17 सब्जेक्ट में कैंडीडेट्स का टोटा

नेट में टोटल 94 सब्जेक्ट्स में कैंडीडेट्स अपीयर होते हैं। इनमें से मणिपुरी और बोडो छोड़ बाकी सभी सब्जेक्ट में कैंडिडेट्स पटना में अपीयर होंगे। इन दोनों ही सब्जेक्ट में सिर्फ एक-एक स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था। इसके अलावा दूसरे 15 सब्जेक्ट्स ऐसे हैं जिनमें 10 से कम स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। For your information- एग्जाम दो सीटिंग में कंडक्ट होगा। फस्र्ट सीटिंग सुबह 9:30 बजे और सेकेंड सीटिंग दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी।- एग्जाम शुरू होने के 30 मिनट पहले पहुंचे सेंटर। शुरू होने के 20 मिनट बाद एंट्री नहीं मिलेगी।- कैलकुलेटर, पेजर जैसे डिवाइस ले जाने की छूट नहीं होगी - आंसर पेपर के एवोल्यूशन में नहीं की जाएगी नेगेटिव मार्किंग- एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स ओएमआर शीट की कॉपी के साथ क्वेश्चन बुकलेट साथ ले जा सकते हैं- खुद से अपने एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर नोट कर पहुंचे - जिन कैंडिडेट्स ने अपने फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा नहीं की है, वे भी एग्जाम में एपीयर हो सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड की दो कॉपी लेकर सेंटर पहुंचे।- हर सेंटर पर एक-एक ऑब्जर्वर, मजिस्ट्रेट और पुलिस ऑफिसर मौजूद रहेंगे। एग्जाम रिलेटेड सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मौसम को ध्यान में रखते हुए कैंडिडेट्स सुबह 7:30 बजे तक एग्जाम सेंटर के लिए निकल जाएं।डॉ। संजय कुमार सिन्हा, कॉ-ओडिनेटर, यूजीसी-नेट

Posted By: Inextlive