- सरकारी अस्पतालों में बेड रिजर्व, निजी अस्पतालों को हेल्थ डिपार्टमेंट ने दिए निर्देश

- आवश्यक दवाई सहित प्लास्टिक सर्जन, वार्ड ब्वायज रहेंगे तैनात

Meerut: दिवाली में हादसों की आशंका को देखते हुए सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों ने कमर कस ली है। जिला अस्पताल और मेडिकल के बर्न वार्ड में पांच बेड फीमेल वार्ड में दस बेड मेल वार्ड व दस बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। इसके अलावा इमरजेंसी में बर्न मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सीएमओं ऑफिस सहित सभी अस्पतालों ने हेल्प नंबर जारी कर दिए हैं। अस्पतालों में प्लास्टिक सर्जन और आई स्पेशलिस्ट की भी इमरजेंसी में ड्यूटी लगाई गई है।

सीधे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे

आतिशबाजी में ज्यादा घायल हो तो सीधे मेडिकल के ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां पहुंचने से पहले मरीज की हालत के बारे में मोबाइल नंबर 01212604971 पर बात कर लें। ऐसा करने से डॉक्टर मरीज के इलाज के लिए पहले से तैयारी कर लेंगे।

ये हैं इमरजेंसी नंबर

- सीएमओ-08005192683

- सीएमएस मेडिकल मेडिकल-9412804707

- इमरजेंसी जिला अस्पताल- 9410609434

- इमरजेंसी मेडिकल- 0121-2604971

- केएमसी अस्पताल, बागपत रोड -0121-4002113

- आनंद हॉस्टिपटल, गढ़ रोड़ - 09412784725

- जसवंतराय हॉस्पिटल, साकेत - 0121-2648882

- संतोष अस्पताल, हापुड़ रोड़ - 0121-2620634

- मूलचंद्र अस्पताल, ईव्ज चौराहा- 0121-2645274

एम्बूलेंस-108

फायर ब्रिगेड-101

वर्जन

दिवाली के अवसर पर कभी-कभी आकस्मिक स्थिति सामने आ जाती है। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में बर्न वार्ड में पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गैर सरकारी अस्पतालों को भी इसके लिए अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

-रमेश चंद्रा, सीएमओ मेरठ

Posted By: Inextlive