मैं हूं रजनीकांत के डायरेक्टर फैसल सैफ का कहना है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म को साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत को दिखाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में रजनीकांत ने फिल्म के नाम और कंटेंट पर आब्जेक्शन करते हुए कोर्ट से इसकी रिलीज पर रोक की डिमांड की है.

फैसल सैफ जिन्होंने हाल ही में 'मैं हूं रजनीकांत' नाम से फिल्म डायरेक्ट की है, अपनी फिल्म पर हुए कोर्ट केस से काफी अपसेट हैं. फैसल का कहना है कि वे अपनी फिल्म रजनीकांत, मद्रास हाई कोर्ट और भी जो कोई इसे देखना चाहता है, उसे दिखाने के लिए तैयार हैं जिससे ये प्रूव हो जाए कि उनकी फिल्म किसी तरह से रजनीकांत पर बेस्ड नहीं है. दूसरी तरफ रजनीकांत को लगता है कि यह फिल्म पॉसिबली उनकी इमेज को डैमेज करेगी और उनके फैन्स के इमोशंस को हर्ट करेगी.  

वहीं फैसल कहते हैं कि रजनीकांत के लॉयर्स का उनकी फिल्म के अगेंस्ट केस फाइल करना बिलकुल गलत और बेसलेस है, उन्होंने फिल्म देखे बिना ही सब कुछ कैसे एज्यूम कर लिया.  वो लोग फिल्म के कंटेंट से वाकिफ हुए बिना ही सारी कार्यवाही कर रहे हैं. केस के हिसाब से 'मैं हूं रजनीकांत' के मेकर्स को इस फिल्म के रिगॉर्डिंग नोटिस भेजा गया है. लेकिन फैसल ने कहा कि उन्हें या उनकी टीम को अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth