आखिर लंबे नाटक का पटाक्षेप हो ही गया और रवि शास्‍त्री टीम इंडिया के हेड कोच नियुक्‍त कर दिए गए। वैसे इसमें कोई बुराई भी नहीं है और बतौर निदेशक बीते सालों में रवि का कार्यकाल और प्रदर्शन शानदार भी रहा था। खास बात है उस लंबे तमाशे में जो उनके कोच बनने के पहले हुआ और फिर उनको हेड कोच घोषित किया गया। आइये जाने सारे घटना क्रम का असली सच।

कुंबले के समय हुई अनदेखी
इस बार कोच बनने के पहले रवि शास्त्री ने पिछली बार भी इस पद के लिए आवेदन किया था, मगर उनकी जगह अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया था। जिसके बाद रवि काफी खफा हो गए थे और उन्होंने कोच की नियुक्ति के लिए बनाई गयी तीन सदस्यों की सलाहकार समिति के एक सदस्य सौरव गांगुली पर उनकी खिलाफत करने का आरोप लगाया थे जिसके चलते दोनों के बीच खासा विवाद भी हुआ था। बहरहाल कुंबले कोच बने और उनका काम भी सराहनीय रहा जब टीम इंडिया ने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। मगर उसके बाद से हालात बिगड़ने लगे।  
कप्तान विराट से कुंबले की अनबन
कुंबले का सख्त अनुशासित रवैया टीम के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को खटकने लगा और टीम के कप्तान विराट कोहली भी कुंबले से खफा रहने लगे। विराट की शुरू से ही शास्त्री से अच्छी जमती रही थी। बात बिगड़ते बिगड़ते इस हद तक पहुंच गयी कि क्रिकेट बोर्ड की दखलदाजी से भी नहीं संभली और शायद इसी तनाव में टीम इंडिया चेंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से हार गई। कुंबले ने उसके बाद विराट पर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया और सारा गंदा ड्रामा सबके सामने आ गया। जिसके चलते भारतीय क्रिकेट को शर्मिंदा भी होना पड़ा। अब विराट और उनके साथी वापस शास्त्री को इस पद पर देखना चाहते थे।
कुछ देर के लिए टीम इंडिया के कोच बने रवि शास्त्री!

सचिन के जरिए हुई एंट्री
इस बार शास्त्री ने खुद पहल नहीं की हांलाकि वे दिल से चाहते थो कि मुख्य कोच का पद उन्हें मिले। सचिन तेंदुलकर से बातचीत के बाद उन्होने आवेदन किया और बेशक वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत और टॉम मूडी के नाम लिस्ट में थे, ये कहा जा रहा था कि कोच वही बनेंगे। पहले गांगुली ने कहा कि कोच का फैसला बाद में होगा लेकिन इसमें अदालती आदेश आ गया कि पहले ही इंडियन क्रिकेट का काफी मजाक उड़ चुका है अब ज्यादा तमाशा ना किया जाए। लिहाजा कोहली से बात करने के नाम पर टाला जा रहा र्निणय तुरंत करने का दवाब बना।
रवि शास्त्री की दुल्हन बनने ही वाली थीं कि अमृता ने सैफ को चुन लिया था हमसफर

फोन पर ली कोहली की सहमति
इन दिनों विराट कोहली न्यूयॉर्क में अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। वहीं उन्हें फोन किया गया और उनकी राय मांगी गयी। जाहिर है कोहली की तो पहले ही सहमति थी उन्होंने फौरन हामी भर दी। इस  तरह पूरे कार्यक्रम का अंत हुआ और आखिरकार रवि शास्त्री टीम इंडिया के नये हेड कोच बना दिए गए। अब वे 2019 के वर्ल्ड कप तक टीम के साथ रहेंगे और उन पर इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने का दायित्व होगा।  
शास्त्री की दावेदारी पर सनी की मुहर, बताया सबसे मजबूत दावेदार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth