बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्‍में बनी जो रियल लाइफ इवेंट से ली गई हैं। हम आप को आज रियल लाइफ गुरुओं से मिलवाने जा रहे हैं जो बॉलीवुड में भी नजर आए। इन्‍होंने अपने अदाकारी से लोगों को दिल जीत लिया।

 

महावीर सिंह फोगाटमहावीर सिंह फोगाट एक भारतीय शौकिया पहलवान एवं वरिष्ठ ओलम्पिक कोच रहे। 23 दिसम्बर 2016 को इनके जीवन आधारित फिल्म भी प्रदर्शित हुई है जिसका नाम दंगल फ़िल्म है। फोगाट को भारत सरकार द्वारा द्रोणाचार्य पुरस्कार भी दिया गया। फिल्म दंगल में महावीर सिंह फोगाट की भूमिका आमिर खान ने निभाई है।

रणवीर सिंह

मिल्ख सिंह के जीवन पर बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग में रणवीर सिंह ने मिल्खा के कोच बने हैं। ये किरदार योगराज सिंह ने निभाया है। फिल्म में मिल्खा और उनके कोच के बीच बेहतरीन बॉंडिंग देखने को मिलती है। 1956 में हुए मेलबर्न ओलंपिक खेलों में वो हार के बाद फिर अपने पैरों पर खड़े हुए और कई कीर्तिमान स्थापित किए।

केशव राजन बेनर्जी

फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी को विकेट कीपर से बैटिंग में लॉन्च करने वाले केशव राज बेनर्जी थे। धोनी के स्कूल में वो बच्चों को क्रिकेट सिखाते थे। उन्होंने ही धोनी को क्रिकेट खेलने के लिए तैयार किया और कहा कि शुरुआत विकेट कीपर से करो। फिल्म में केशव राज बेनर्जी की भूमिका राजेश शर्मा ने निभाई है।


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk Posted By: Prabha Punj Mishra