डेंगू जांच हर जगह अलग-अलग रेट

पैथालॉजी का नाम रेट (रुपए में)

डायग्नो लैब्स, लाउदर रोड 1100

अनूप लैब्स, लाउदर रोड 1000

प्राणआधार पैथोलाजी, राजापुर 1200

द लाल पैथ लैब, नैनी 1100

-----------

-पैथालॉजी सेंटर्स पर फिक्स नहीं है डेंगू की जांच का रेट

-डॉक्टर्स की सलाह पर मरीज करा रहे महंगी जांच

-सीएमओ की अपील का भी नहीं पड़ा खास असर

vineet.tiwari@inext.co.in

PRAYAGRAJ: डेंगू का सीजन चल रहा है तो जांच के नाम पर मनमानी भी खूब हो रही है। प्राइवेट पैथालॉजी में डेंगू की जांच के नाम पर जो जैसा चाह रहा है वसूली कर रहा है। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने इसकी हकीकत जानने के लिए कई पैथालॉजी में रेट चेक किया। इस दौरान पता चला कि हर पैथालॉजी का अलग रेट है। आलम यह है कि सीएमओ द्वारा डेंगू की जांच का रेट कम करने की अपील का भी असर नहीं पड़ा है।

कई जगहों पर चेक किया रेट

हमने बुधवार को शहर की चार अलग-अलग पैथालॉजी सेंटर्स में डेंगू कार्ड की जांच का रेट चेक किया। हर जगह यह रेट अलग-अलग मिले। झूंसी के एक लैब संचालक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस सीजन में कार्ड की कीमत बढ गई है। मार्केट में एक कार्ड के 500 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। जबकि इसकी असली कीमत 200 रुपए से कम है। ऐसे में पैथालॉजी वाले 500 रुपए के कार्ड का दो से तीन गुना तक वसूली कर रहे हैं। उसने बताया कि इतनी जांच आ रही है कि सांस लेने की फुरसत नहीं मिल रही है। हर रोज सुबह से शाम तक दो से तीन दर्जन की संख्या में जांच हो रही है।

डॉक्टर दे रहे जांच की सलाह

-डेंगू की जांच के नाम पर हो रहे इस कारनामे में अकेले पैथालॉजी सेंटर्स ही जिम्मेदार नहीं हैं।

-इसमें सिटी के डॉक्टर्स का भी बड़ा योगदान है।

-वह जानते हैं कि डेंगू कार्ड जांच का क्लीनिकली कोई खास महत्व नहीं है। फिर भी वह इसकी सलाह देते हैं।

-सोर्सेज का कहना है कि जांच में पॉजिटिव आने के बाद मरीज को डेंगू का इलाज शुरू करा दिया जाता है।

-जबकि मेडिकल कॉलेज में की जा रही एलाइजा जांच के बाद ही डेंगू की पुष्टि मानी जाती है।

-बता दें कि हाल ही में मेडिकल कॉलेज में एनएस1 एलाइजा जांच भी शुरू करा दी गई है।

सीएमओ ने की थी अपील

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को वर्कशॉप का आयोजन कर शहर की पैथालॉजी लैब से डेंगू कार्ड जांच के नाम पर 200 से अधिक रुपए नहीं लेने की अपील की थी। इसको भी कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।

मुझे भी शिकायत मिली है कि अपील के बावजूद बुधवार को जांच के नाम पर एक हजार रुपए वसूले जा रहे हैं। इस मामले में फिर से एसोसिएशंस से बात की जाएगी। लोगों को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश जारी है।

-डॉ। मेजर गिरिजाशंकर बाजपेई, सीएमओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive