रियलमी कंपनी ने अपने दो मच अवेटेड लेटेस्ट फोन बेहतरीन फीचर्स के साथ लाॅन्च कर दिए हैं। ये दोनों ही फोन चाइना में जारी किए गए हैं। हालांकि जल्द ही ये इंडियन मार्केट में भी अपलब्ध होंगे। फिलहाल जानते हैं इसके बेहतरीन फीचर्स और दाम के बारे में...


कानपुर। रियलमी कंपनी ने बुधवार को दो लेटेस्ट फोन लाॅन्च किए हैं। दोनों फोन फिलहाल तो चाइना में जारी किए हैं पर जल्द ही भारतीय मार्केट में भी आने के लिए रेडी हैं। बुधवार को रियलमी कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि रियल मी एक्स और रियल मी एक्स लाइट ने चाइना में रिलीज हो कर अपनी जर्नी की शुरुआत कर दी है, अब बहुत जल्द ही भारत में भी जारी होगा।


फिलहाल जानें दोनों फोनों के दमदार फीचर्स के बारे में स्मार्टप्रिक्स के हवाले से...

ModelRealme XRealme X Lite
ProcessorSnapdragon 710, Octacore, 2.2GHzSnapdragon 710, Octacore, 2.2GHz
Memory4GB Ram, 64GB inbuilt, card: 256GB4GB Ram, 64GB inbuilt, card: 256GB
Camerarear: 48MP+5MP, front: 16MPrear: 16MP+5MP, front: 25MP
Display6.53 inches, 1080x2340px6.53 inches, 1080x2340px
OSPie 9.0 AndroidPie 9.0 Android
Battery3765mAh, fast charging4045mAh, fast charging
Price15, 999 Rupees15, 999 Rupees

Realme X


रियलमी कंपनी के लेटेस्ट फोन रियलमी एक्स में स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है जिसकी क्षमता 2.2 गीगाहर्ट्ज है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट मैमोरी है। ज्यादा स्टोरेज और दमदार प्रोसेसर के काॅम्बिनेशन से ये फोन मल्टीटास्क परफार्म करने के साथ ढेरों वीडियो और फोटोज का कलेक्शन बिना हैंग किए कर सकते हैं। फोन की मैमोरी 256 जीबी तक एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस की मदद से एक्सटेंड की जा सकती है। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का पाॅपअप कैमरा और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं ये 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा से लैस है। फोन पाई 9.0 एंड्राइड वर्जन पर काम करेगा। इसमें 3765mAh की धांसू बैटरी है जो लाॅन्ग लास्टिंग परफार्म करेगी। फोन में दो सिम स्लाॅट हैं एक 3जी और दूसरा 4जी। इसका मार्केट रेट 15, 999 रुपये बताया जा रहा है।OnePlus 7 और OnePlus 7 लांच, जानें कीमत और हर फीचर की डिटेलबड़ी स्क्रीन के 5 बजट फोन, वीडियो देखने वालों के लिए बेहतर ऑप्शनRealme X Lite

रियलमी के दोनों हैंडसेट्स के कई सारे फीचर्स एक जैसे हैं। इसमें भी 2.2 गीगाहर्ट्ज के स्नैपड्रैगन 710 एआईई ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज भी 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में दो बैक कैमरा हैं एक 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्ल का है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है। फोन में 4045mAh की दमदार बैटरी फास्ट चार्जिंग के फीचर के साथ है। फोन पाई 9.0 एंड्राइड वर्जन पर काम करेगा। इसका दाम भी 15, 999 रुपये कहा जा रहा है।

Posted By: Vandana Sharma