KANPUR: बाल रोग अस्पताल में उद्घाटन होने के बाद ही उपकरण नहीं होने की वजह से बंद किए गए एनआईसीयू के खुलने की उम्मीदें बढ़ गई है। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत एनआईसीयू में नए उपकरणों की खरीदारी के लिए क्.ख्0 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कर दिया है। पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ। यशवंत राव ने बताया कि 8 वार्मर, म् वेंटीलेटर, ब् सीपेप मशीने और म् इंफ्यूजन पंप के लिए लखनऊ में आई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने क्.ख्0 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है।

Posted By: Inextlive