दो माह से 71.76 पर रुका पेट्रोल का दाम

Meerut । कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन में जहां देश और दुनिया को पूरी तरह से थाम दिया है वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल के दाम में पिछले दो माह से लगातार एक ही दाम पर रुके हुए हैं। ना पेट्रोल का दाम बढ़ रहा है और ना ही घट रहा है। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान 80 प्रतिशत वाहनों का संचालन बंद है ऐसे में पेट्रोल के इस काम दाम का लाभ लोगों को अधिक नही मिल रहा है लेकिन इजाफा ना होने से लोग खुश जरुर हैं। वहीं डीजल वाहनों को चलाने वाले वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्टर के लिए भले ही डीजल के दाम में इजाफा ना होने से राहत मिल रही है।

71.76 पर थमा पेट्रोल का दाम

मार्च माह में अंतिम बार पेट्रोल का दाम घटकर 71.76 पर रुक गया था। इसके बाद से लॉक डाउन शुरु होने के बाद अप्रेल माह में पेट्रोल का दाम 71.76 पर सीमित है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में भारी गिरावट के बाद भी दाम ना बढ़ा और ना ही घटा। वहीं डीजल के दाम भी कोई बढोत्तरी ना होने से ट्रांसपोर्टर को राहत है लेकिन भारी वाहनों का संचालन बंद होने से इसका पूरा लाभ भी ट्रासंपोर्टर को नही मिल रहा है।

विछले 10 दिनो में पेट्रोल के दाम-

दिनांक रेट अंतर

03 मई, 71.76 0.00

02 मई, 71.76 0.00

01 मई, 71.76 0.00

30 अप्रैल, 71.76 0.00

29 अप्रैल, 71.76 0.00

28 अप्रैल, 71.76 0.00

27 अप्रैल, 71.76 0.00

26 अप्रैल, 71.76 0.00

25 अप्रैल, 71.76 0.00

24 अप्रैल, 71.76 0.00

अप्रैल में पेट्रोल के दाम में आया अंतर-

अप्रैल में अधिकतम कीमत -71.76

अप्रैल 30 अप्रैल में न्यूनतम कीमत- 71.76

अप्रैल 1- 71.76 गुरूवार

कुल कीमतों में अंतर - 0.00

पिछले 10 दिनो में डीजल के दाम-

दिनांक रेट अंतर

03 मई, 62.70 0.00

02 मई, 62.70 0.00

01 मई, 62.70 0.00

30 अप्रैल, 62.70 0.00

29 अप्रैल, 62.70 0.00

28 अप्रैल, 62.70 0.00

27 अप्रैल, 62.70 0.00

26 अप्रैल, 62.70 0.00

25 अप्रैल, 62.70 0.00

24 अप्रैल, 62.70 0.00

अप्रैल में डीजल के दाम में अंतर -

अप्रैल में अधिकतम कीमत- 62.70

अप्रैल 30 अप्रैल में न्यूनतम कीमत- 62.70

अप्रैल 1- 62.70 गुरूवार

कुल कीमतों में अंतर - 0.00

लॉक डाउन में पेट्रोल के दाम जस के तस रुके हुए हैं हालांकि बिक्री मात्र 7 से 8 प्रतिशत तक ही सीमित है क्योंकि वाहनों का 80 प्रतिशत संचालन बंद है ऐसे में पेट्रोल पंप संचालक काफी नुकसान में हैं। लॉकडाउन के बाद ही अब शायद दाम में इजाफा हो सकता है।

- आर के जैन, पेट्रोल डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष

Posted By: Inextlive