भारत की महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट मैच में शानदार बैटिंग करते हुए 79 साल पुराना विश्‍व रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारत की तरफ से तिरुष कामिनी और पूनम राउत ने दूसरे विकेट पर 275 रन की पार्टनरशिप बनाई. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के नाम था.


पूनम और कामिनी ने बनाया विश्व रिकॉर्डभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सेकेंड विकेट पर 275 रनों की विशाल साझेदारी करके रिकॉर्ड बना दिया है. इस मैच में तिरुष कामिनी ने 192 रन और पूनम राउत ने 130 रन बनाए. हालांकि कामिनी अपने दोहरे शतक को पूरा करने से चूक गईं. गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों ने अपनी 275 रनों की साझेदारी से 79 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले साल 1935 में इंग्लैंड की बैटी स्नोबाल और मोली हाइड ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ 245 रनों की साझेदारी बनाई थी. शानदार रही कामिनी की पारी
इस टेस्ट मैच में इंडियन क्रिकेटर तिरुष कामिनी ने 492 बॉल्स पर 24 चौकों और एक छक्के के साथ 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. हालांकि भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अभी भी मिताली राज के नाम है. मिताली के नाम 214 रनों की पारी है. इसके बाद कामिनी (192 रन) और संध्या अग्रवाल (190 रन) का नाम आता है. जीत की ओर बढ़ती टीम इंडिया


इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. पूनम और कामिनी की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी के साथ ही भारत ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी छह विकेट पर 400 रन बनाकर घोषित कर दी. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 85 रन बनाए.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra