इस बार वोटिंग में महिलाएं रही पुरुषों से आगे

देहरादून, उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए फ‌र्स्ट फेज में 11 अप्रैल को हुई वोटिंग कई मायनों में खास रही. राज्य के ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में महिलाएं ने वोट डालने में पुरुषों से ज्यादा रुचि ली. नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 78.59 परसेंट वोटिंग हुई है. सबसे कम 38.75 वोटिंग परसेंट सल्ट के नाम रहा. इसके अलावा गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भी इस बार 58 परसेंट से अधिक वोटिंग दर्ज की गई है.

बदलते रहे आयोग के आंकड़े

1 अप्रैल को लोकसभा के लिए वोटिंग होने के बाद राज्य में वोटिंग परसेंटेज को लेकर चुनाव आयोग को स्पष्ट आंकड़े पेश करने में करीब 24 घंटे का वक्त लगा. तमाम कोशिशों के बाद फ्राइडे देर रात आयोग ने अपने लेटेस्ट आंकड़े सामने रखे. चुनाव के दिन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 58.85 परसेंट वोटिंग की बात कही गई थी. लेकिन, फ्राइडे को वोटिंग परसेंट बढ़कर 61.50 बताया गया. पहले के वोटिंग परसेंटेज को लेकर आयोग चिंतित था, लेकिन लेटेस्ट आंकड़े आने के बाद आयोग ने राहत की सांस ली. हालांकि वर्ष 2014 के वोटिंग से इस बार वोटिंग कम आंकी गई है.

वोटिंग परसेंट

सीट---मेल--फीमेल---कुल

टिहरी--55.55--61.32--58.30

गढ़वाल--48.91--60.27--54.47

अल्मोड़ा--46.44--57.40--51.82

नैनीताल--67.41--70.11--68.69

हरिद्वार---68.48--69.43--68.92

---------------------

कुल--58.87--64.37--61.50

----------

ट्रांसजेंडर ने नहीं ली दिचलस्पी

इस बार लोकसभा चुनाव में ट्रांसजेंडर ने वोटिंग में दिलचस्पी नहीं ली. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक स्टेट में कुल ट्रांसजेंडर्स वोटर्स की संख्या 259 है. लेकिन, मात्र 38 ट्रांसजेंडर वोटर्स ने ही वोट किया. इस प्रकार से ट्रांसजेंडर्स वोटरों का वोटिंग परसेंटेज महज 14.67 ही रहा.

ट्रांस जेंडर वोटिंग

सीट--वोटिंग

टिहरी--11.86

गढ़वाल--8.70

अल्मोड़ा--28.57

नैनीताल--14.71

हरिद्वार--16.17

------

कुल--14.67

-------

यहां सबसे कम वोटिंग

इलेक्शन कमीशन ने विधानसभावार वोटिंग के आंकड़े जारी किये हैं. सबसे कम वोटिंग अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा क्षेत्र में 38.75, गढ़वाल लोकसभा के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में 43.53, लैंसडौन में 43.97, टिहरी लोकसभा के तहत प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में 44.19, टिहरी में 47.21, अल्मोड़ा के रानीखेत विधानसभा क्षेत्र में 46.61 परसेंट वोटिंग दर्ज की गई है.

यहां हुई ज्यादा वोटिंग

नैनीताल लोकसभा के सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 78.59 परसेंट वोटिंग रिकॉर्ड की गई. नानकमत्ता में 73.83, गदरपुर में 75.74, हरिद्वार के लक्सर व हरिद्वार रूरल में 77.82, खानपुर में 74.41 परसेंट वोटिंग हुई.

टूरिस्ट प्लेसेज में ऋषिकेश आगे

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 61.23, हरिद्वार में 62.37, पिथौरागढ़ में 53.17, रानीखेत में 46.25, नैनीताल में 55.29, लैंसडौन में 43.97 परसेंट वोटिंग हुई. मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 58.77 परसेंट वोट रिकॉर्ड किया गया है.

चारधाम के नाम वाले विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग रेशियो

बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग परसेंटेज 58.48, यमुनोत्री 58.87, गंगोत्री में 58.75 और केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 62.71 परसेंट वोट हुआ. इस प्रकार से केदारनाथ वोटिंग के मामले में आगे रहा.

Posted By: Ravi Pal