विराट कोहली के नेतृत्‍व में न्‍यूजीलैंड का मुकाबला करने वाली भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है। अब तक विराट की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने कुल 14 मैच खेले हैं। भारत दौरे पर आ रही कीवी टीम के कप्‍तान केन विलियमसन ने उन्‍हें एक महान खिलाड़ी बताया है। अब तक बतौर कप्‍तान अपने छोटे से करियर में विराट कई रिकॉर्ड बना चुके हें आइये जाने उनके इन्‍हीं रिकॉर्डस के बारे में।

14 टेस्ट में से सात जीते
अब तक 14 टेस्टों में भारत की कप्तानी संभाल चुके विराट कोहली ने सात मैच जीते हैं, दो हारे हैं जबकि पांच ड्रा रहे हैं। इस तरह से इस समय भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की सूची में वे सातवें नंबर पर हैं। यदि वे इस सीरीज में भी क्लीन स्वीप करते हैं। तो इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ की लगातार आठ जीत के अलावा मंसूर अली खान पटौदी और सुनील गावस्कर की लगातार नौ जीत के टैस्ट रिकॉर्ड को तोड़ कर टॉप फाइव में चौथे स्थान पर आ जायेंगे।
सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तानों में टॉप 10 में
इस सीरीज के तीन मेंचों में कप्तानी करने के बाद वो सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करने वाले टॉप टेन कप्तानों की लिस्ट में 10वें पायदान पर आ जायेंगे।

वेस्टइंडीज में बतौर कप्तान पहले मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय
कप्तान के रूप में कोहली ने वेस्टइंडीज के मैदान पर शतक बना कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के मैदान पर कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में सेंचुरी नहीं बना पाया था।

विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान
इसी साल वेस्टइंडीज दौरे पर पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपने 200 रन बना कर विराट कोहली विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए हैं। हालाकि बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे बड़ी पारी का महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड वे नहीं तोड़ सके लेकिन वह कैरेबियाई धरती पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth