- सर्विलांस के जरिए बरामद किए गए चोरी के 51 मोबाइल फोन

- एसएसपी ने जिनका था मोबाइल उन्हें बुलाकर सौंपा

ALLAHABAD:

पर डे शहर में सैकड़ों लोगों के मोबाइल फोन गायब होते हैं। चोरी होते हैं या फिर गिर जाते हैं। लेकिन बहुत कम ही ऐसे लकी लोग होते हैं, जिन्हें उनका मोबाइल गायब होने या फिर चोरी होने के बाद दुबारा मिलता है। कुछ ऐसे ही लकी लोगों को बुधवार को एसएसपी इलाहाबाद ने उनके गायब हुए मोबाइल फोन लौटाए। जिसके गायब होने की रिपोर्ट लोगों ने संबंधित थाने में दर्ज कराई थी।

क्राइम ब्रांच ने की रिकवरी

गायब हुए व चोरी गए मोबाइल फोन्स के रिकवरी की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। क्राइम ब्रांच के सर्विलांस सेल ने गायब हुए मोबाइल फोन्स के नंबर व आइईएमआई नंबर के थ्रू सर्विलांस के जरिये ट्रेस कर 51 मोबाइल फोन को रिकवर किया। रिकवरी में मोबाइल रिकवरी सेल के आरक्षी अमित सिंह व मोहित राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सीओ के भी मोबाइल हुए थे गायब

सीओ हरिराम यादव व पूर्व सीओ सुख सागर शुक्ला का भी मोबाइल पिछले दिनों गायब हो गया था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बुधवार को दोनों सीओ के साथ ही पीएन राय, अनिरूद्ध सिंह, धर्मेद्र कुमा सिंह, अलकेज खां, सुनीता भार्गव, रोहित कुमार यादव, अभिषेक मौर्या, ज्ञानेंद्र भारतीय समेत कुल 51 लोगों को मोबाइल फोन सौंपा गया।

Posted By: Inextlive