बालू लाद कर जा रहे ट्रकों से वसूली के मामले में आईजी ने दिए जांच के निर्देश

पट्टाधारकों, मजदूरों व ट्रक चालकों ने प्रदर्शन के बाद आईजी को सौंपा ज्ञापन

ALLAHABAD: बालू लाद कर जा रहे ट्रकों से लालापुर एरिया में पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। इस उगाही से खफा बालू पट्टाधारक और मजदूरों ने आईजी कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा। मामला संज्ञान में आते ही आईजी रमित शर्मा ने जांच शुरू कराते हुए अधिकारियों से जवाब मांगा है। इसके पूर्व एडीजी, डीएम, सीओ बैरहना, आईपीएस माधव सुर्कीति तथा अपर जिलाधिकारी वित्त रविशंकर गुप्ता ने भी प्रकरण में जांच रिपोर्ट तलब की थी।

अफसरों से जवाब तलब

लालापुर थाना क्षेत्र के सेमरी घाट पर बालू लदे ट्रकों को रोक वसूली की शिकायतें लगातार की जा रही हैं। आरोप हैं कि बालू के घाट पर भी सादा लिबास में लालापुर थाने के सिपाही जबरिया वसूली करते हैं। वसूली की रकम देने से मना करने पर बालू लाद कर जा रहे ट्रक थाने में खड़ा करा दिए जाते हैं। वसूली से परेशान पट्टाधारक और दर्जनों मजदूर व ट्रक ड्राइवर गुरुवार को आईजी कार्यालय पहुंच गए। ट्रक ड्राइवर और मजदूरों ने ज्ञापन सौंप कर आईजी को वसूली की जानकारी दी। यही नहीं, उन्होंने आईजी को मोबाइल की रिकार्डिग और फोटो भी सौंपी। प्रकरण संज्ञान में आते ही आईजी ने अफसरों से जवाब तलब करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। आईजी के तल्ख तेवर को देखते हुए महकमे में हड़कंप मच गया। बता दें इससे पहले सीएल गुप्ता एण्ड संस की तरफ से एडीजी और डीएम को तहरीर देकर वसूली का आरोप लगाया गया था। डीएम ने तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था।

Posted By: Inextlive