इलाहाबाद जिले के 989 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं सीधी भर्ती 2015 में

अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी, 12 से होगा अभिलेखों का मिलान व मेडिकल टेस्ट

पुलिस आरक्षी एवं पीएसी सीधी भर्ती 2015 में चयनित अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी कर दिया गया है। यह सूचना शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्मिक उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद की तरफ से दी गयी। उनके अनुसार जनपद इलाहाबाद के मूल निवासी 989 अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर उनके संबंधित थानों के माध्यम से भेजा जा रहा है। सभी अभ्यर्थियों को 12 से 24 तारीख के मध्य होने वाले अभिलेखों के मिलान एवं मेडिकल परीक्षण हेतु तिथियां दी गई हैं।

हर दिन होगा 80 का मेडिकल टेस्ट

इस संबंध में जारी सूचना में बताया गया है कि प्रत्येक दिन 80 अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट पुलिस लाइन सभागार में होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ लाने वाले अभिलेखों, फोटोग्राफ, शपथ पत्र इत्यादि का विवरण उनके बुलावा पत्र में अंकित किया गया है। अभ्यर्थियों की मदद हेतु पुलिस लाइन इलाहाबाद में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर 0 532 226 6954 है। जिन अभ्यर्थियों को कॉल लेटर नहीं पहुंचता है वह संबंधित थाने से सम्पर्क करके इसे प्राप्त कर सकते हैं। उनका बुलावा पत्र थाने पर मौजूद ना हो तो वह हेल्प डेस्क पर बात कर पुलिस लाइन में अपना बुलावा पत्र प्राप्त कर सकते हैं

मेडिकल टेस्ट के लिए जारी प्रोग्राम

पुलिस अधीक्षक कार्मिक द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 12 से 24 तक मेडिकल टेस्ट व डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन वर्क चलेगा

26 तारीख को इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति संबंधी आदेश भी जारी किए जाएंगे

प्रशिक्षण हेतु एक जुलाई 2018 को इन्हें पुलिस लाइन इलाहाबाद में अपना योगदान करना होगा

एसपी प्रोटोकॉल इलाहाबाद पूणर्ेंदु सिंह को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है

उन्हीं की देखरेख में संपूर्ण कार्यवाही पुलिस लाइन में पूर्ण की जाएगी

चिकित्सा परीक्षण में किसी भी प्रकार से असफल रहने वाले अभ्यर्थियों को मंडलीय चिकित्सा बोर्ड में अपील करने की सुविधा दी जाएगी

प्रत्येक दिन होने वाले मेडिकल परीक्षण का परिणाम उसी शाम को जारी किया जाएगा

असफल रहने वाले अभ्यर्थी तत्काल अपना अपील संबंधी आवेदन पत्र मेडिकल बोर्ड से लेकर उसे भरकर सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे

इन अभ्यर्थियों का पुन: मंडलीय चिकित्सा बोर्ड से मेडिकल परीक्षण हेतु निर्धारित तिथि से उन्हें अवगत करा दिया जाएगा

संपूर्ण कार्यक्रम पुलिस लाइन सभागार में प्रात: आठ बजे से संपन्न होगा

अभ्यर्थियों को 12 तारीख से पूर्व बुलावा पत्र नहीं प्राप्त होता तो वह अपने थाने पर या पुलिस लाइन स्थित सेल से संपर्क कर सकते हैं

क्या-क्या लेकर आना होगा

दस फोटोग्राफ

हाईस्कूल-इंटर का मूल अंक व प्रमाण पत्र

आरक्षण के लिए जाति प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

शपथ पत्र जिसमें कोई मुकदमा दर्ज नहीं है दर्ज हो

12 जून से सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शुरू हो रहा है। पुलिस लाइंस में प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कन्फ्यूजन की स्थिति में पुलिस लाइंस में बने हेल्प डेस्क को कॉल करके जानकारी ली जा सकती है।

पूर्णेन्दु सिंह

एसपी/नोडल ऑफिसर

Posted By: Inextlive