PATNA CITY: स्टेट फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से लेकर पीडीएस तक प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई है। कंज्यूमर को उसका हक दें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। यह फिलहाल एसडीओ योगेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही कार्रवाई के मद्देनजर देखा जा रहा है। थ्रसडे को भी एसडीओ ने दो खाद्यान्न के गोदाम में रेड कर कई अनियमितताएं पकड़ी। एसडीओ योगेंद्र सिंह अपने साथ प्रभारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी असलम हुसैन के साथ पहले कटरा बाजार स्थित बिहार स्टेट फूड कॉरपोरेशन लिमिटेड पहुंचे। यहां जांच के दौरान पाया कि पिछले पांच महीने का बैकलॉग है। यहां चावल की उपलब्धता तो है, मगर गेहूं नहीं है। सहायक गोदाम प्रभारी द्वारा गेहूं नहीं मंगाया जा रहा है। इस कारण पीडीएस की दुकान तक गेहूं नहीं जा पा रहा है। एसडीओ ने जब सहायक गोदाम प्रबंधक शंकर सिंह से आवक व निर्गत का रजिस्टर दिखाने को कहा, तो वे पेश नहीं कर पाए। इसे एसडीओ ने गंभीरता से लिया और सहायक गोदाम प्रबंधक को नोटिस किया है।

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

इसके बाद एसडीओ फतुहा के एसएफसीआई गोदाम पहुंचे। यहां लेबरर के स्ट्राइक चलने के कारण खाद्यान्न का उठाव नहीं हो पा रहा था। यहां एसडीओ और सप्लाई ऑफिसर ने लेबरर की प्राब्लम को शार्टआउट किया। यहां जांच के दौरान पाया गया कि चालू माह में सिर्फ छह दिन ही गोदाम खोला गया। इस उदासीनता और लापरवाही पर एसडीओ ने सहायक गोदाम प्रभारी अवधेश सिंह को नोटिस दिया है।

खाद्यान्न के साथ ही अब एलपीजी के डोमेस्टिक और कॉमर्शियल पर भी शीघ्र अभियान शुरू होगा।

-योगेन्द्र सिंह, एसडीओ

Posted By: Inextlive