फॉर्मूला-वन का मौजूदा सीजन थ्रिलिंग क्लाइमेक्स की ओर बढ़ता दिख रहा है. एक समय सेबेस्टियन वेटेल ने शुरुआती 8 में से 6 रेसेज जीतकर अपनी टीम रेड बुल का पलड़ा भारी कर दिया था लेकिन पिछली 3 रेसेज में मैक्लारेन के लेविस हैमिल्टन और जेनसन बटन ने वेटेल को पछाडक़र न सिर्फ रेस पर कब्जा जमाया है बल्कि अपनी टीम को टीम कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप में रेड बुल के करीब ला खड़ा किया है.


हालांकि प्वॉइंट्स के मामले में अभी भी रेड बुल मैक्लारेन से 103 प्वॉइंट्स की लीड पर है, लेकिन जिस अंदाज में मैक्लारेन ने एफ-1 ग्रैंपि. में वापसी की है उससे मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. पिछड़ सकती है रेड बुल कंस्ट्रक्टर्स चैपियनशिप में फिलहाल रेड बुल 383 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है, जबकि मैक्लारेन 280 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. पिछली तीन रेसेज से पहले मैक्लारेन की टीम रेड बुल से काफी पिछड़ रही थी, लेकिन ब्रिटिश ग्रैंपि., जर्मन ग्रैंपि.और हंगैरियन ग्रैंपि. में रेड बुल के खराब परफॉर्मेंस ने मैक्लारेन को मुकाबले में खड़ा कर दिया. सीजन में कुल 8 रेसेज बाकी हैैं और अगर मैक्लारेन की रफ्तार बरकरार रही तो रेड बुल पिछड़ सकती है. आधे season तक रहा दबदबा
अगर मौजूदा सीजन की बात करें तो आस्ट्रेलियन ग्र्रैंप्रि. में जीत के साथ शुरुआत करने वाले सेबेस्टियन वेटेल और मार्क वेबर ने उम्दा परफॉर्मेंस करके लगभग आधे सीजन तक रेड बुल का पलड़ा भारी रखा, लेकिन सीजन की तीसरी, सातवीं, नौवीं, दसवीं और 11वीं रेस में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस तरह 11 में से वह सिर्फ 6 में जीत दर्ज कर सका और यह सभी रेसेज सेबेस्टिन वेटेल ने जीतीं. वहीं मैक्लारेन ने इस सीजन में अब तक 4 रेसेज जीती हैैं, जिनमें 2 हैमिल्टन ने और 2 जेनसन बटन के खाते में रही हैं. एक रेस फेरारी के फर्नांडो अलोंसो के नाम रही.

Posted By: Kushal Mishra