-रात घर नहीं लौटा तो परिजनों को हुई चिंता

क्त्रह्रह्रक्त्रयश्वश्व (20 हृह्रङ्क): होमवर्क पूरा न करने पर दसवीं कक्षा के छात्र को टीचर द्वारा दिया गया रेड स्टार इतना नागवार गुजरा कि वह घर से लापता हो गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दोस्त के घर जाने की बात कह घर से निकला

घटनाक्रम के मुताबिक धनजंय द्विवेदी ग्राम विष्णुपुरा, पोस्ट सकरी खुर्द, थाना परासी जिला अरवल बिहार रुड़की सेना में सूबेदार के पद पर तैनात है। वह इस समय दुर्गा कॉलोनी में रह रहे है। धनजंय द्विवेदी के मुताबिक उनका बेटा राहुल द्धिवेदी उम्र 15 साल सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है। गुरुवार की दोपहर को उसने स्कूल से आकर होमवर्क किया। शाम के समय वह अपने एक दोस्त के घर जाकर स्कूल में मिला एक प्रोजेक्ट पूरा करने की बात कहकर स्कूल बैग और साइकिल लेकर घर से निकल गया। लेकिन जब वह रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को ¨चता हुई। बेटे के न आने पर पिता ने उसके दोस्त को फोन कर पूछा तो उसने बताया कि राहुल यहां पर नहीं आया। रात भर परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। शुक्रवार की दोपहर धनजंय द्धिवेदी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। धनजंय कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोस्तों से पता चला है कि गुरुवार को उसे क्लास में शिक्षक ने होमवर्क पूरा नहीं होने पर रेड स्टार दिया था। जिसके बाद से वह कुछ तनाव में था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive