इस बात में कोई दो राय नहीं है कि Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपनी अच्‍छी पकड़ बना ली है. कंपनी जिसने 2014 में ही भारतीय स्‍मार्टफोन मार्केट में प्रवेश किया उसने धीरे-धीरे करके खुद को यहां अच्‍छी तरह से जमा लिया है. IDC के तहत इस बात को और भी ज्‍यादा पुख्‍ता किया गया यह बताकर कि Xiaomi अब भारतीय बाजार में अपने 4 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ भारत की पांचवी सबसे बड़ी स्‍मार्टफोन कंपनी बनकर सामने आ रही है.

बजट स्मार्टफोन्स में बेहतरीन ऑप्शन है ये
Xiaomi के बजट स्मार्टफोन्स में Redmi 2 एक बड़ी सफलता साथ लेकर आया है. कंपनी के हाल ही वर्जन वाले अन्य फोन्स की तुलना में यह स्मार्टफोन काफी सारे बदलाव लेकर आया है. जैसे इसका डिजाइन, 4G कनेक्टिविटी और इसका तेज प्रोसेसर. Redmi 2 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बतौर फ्लैश सेल मॉडल उतरेगा. इसका रजिस्ट्रेशन आज शाम 6 बजे से शुरू होगा. इसपर लागू सेल 24 मार्च तक जारी रहेगी. Xiaomi की ओर से बताया गया है कि 30 से 40 हजार यूनिट पर सेल मिलेगी. आइये बात करें Redmi 2 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में.  
लुभाएगी स्क्रेच प्रूफ स्क्रीन
Xiaomi ने फोन का साइज़ Redmi डिवाइस के जितना ही 4.7 इंच रखा है. इसपर मिल रहा है 1280x720p स्क्रीन रेजोल्यूशन AGC ड्रैगनट्रेल ग्लास के साथ. इसकी यह खासियत स्क्रीन को स्क्रैच प्रूफ बनाती है. इसके साथ ही इसकी स्क्रीन लेमिनेटेड भी है. इसको लेकर कंपनी क्लेम करती है कि ये मदद करेगा स्क्रीन की चमक को कम करने और उसके एंगल्स को साफ तौर पर दिखाने में.    
डिजाइन बयां करता है शार्प कंट्रास्ट को
Redmi 2 का डिजाइन उसके शार्प कंट्रास्ट से ही बयां हो जाता है. इसके कोने किनारे से कम मुड़ाव वाले हैं. इसके साथ ही Redmi 2 कई कलर्स के विकल्पों के साथ भी आया है. हालांकि भारत में इसके सिर्फ दो ही रंग उपलब्ध हैं. पहला काला और दूसरा ग्रे. फोन के घुमावदार किनारे और इसकी बड़ी स्क्रीन कुछ-कुछ iPhone 5c की याद दिलाते हैं. फोन का बैक कवर किसी चमक के बिना काफी चिकना है. जैसा कि हम Redmi 1S में देखते हैं. निजी तौर पर अगर बात करें तो हम लोग मैट फिनिश को ही तवज्जोह देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये फोन को बेहतरीन लुक देता है. Redmi 2 वजन में 133 ग्राम का है, जो इसको Redmi 1S से 15 ग्राम हल्का बनाता है.
 
पर्फेक्ट है OS और अन्य फीचर्स भी
Redmi 2 का एक और बेहतरीन फीचर है इसका MIUI 6 OS फीचर. ये एंड्रॉयड किटकैट के टॉप OS मे से है. इस MIUI 6 के की फीचर्स हैं मोशन, कलर कंटेंट, कस्माइजेशन और सिक्योरिटी. अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जो छोटी से छोटी डीटेल अपने फोन पर चाहते हैं तो ये OS आपके लिए बिल्कुल पर्फेक्ट च्वाइस होगी. ये MIUI आपके फोन पर देता है फ्लोटिंग नोटीफिकेशंस, जहां अगर आप किसी ऐप को फोन पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो इनकमिंग कॉल को अटैंड करने के लिए आपको ऐप से बाहर नहीं आना पड़ेगा. इसपर आपको बटे हुए नोटीफिकेशंस भी मिलेंगे. जरूरी नोटीफिकेशंस और गैर जरूरी नोटीफिकेशंस. आप इन दोनों में से अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं. इसपर आपको एक से ज्यादा ऐप को एकसाथ डिलीट करने की भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए इन्हें आपको अलग- अलग सलेक्ट नहीं करना पड़ेगा. Xiaomi फोन की ओर से ये इस स्मार्टफोन की USP है.  
कुछ ऐसा है निष्कर्ष  
कम कीमत पर ज्यादा फीचर्स के साथ Xiaomi की ओर से ये फोन बेहतरीन विकल्प है. 6,999 रुपये में कंपनी की ओर से इस पर कई अच्छे और आपके लिए उपयोगी फीचर्स को इस फोन में तवज्जोह दी गई है. इस स्मार्टफोन के सामने Moto E सेकेंड जेनेरेशन कुछ महंगा सा लगता है. इसके साथ ही ये लेनोवो A6000 और अन्य 4G स्मार्टफोन्स की प्रतिस्पर्धा में उतरेगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma