ज्‍यादातर फैमिली ड्रामा पर बेस्‍ड मूवीज बनने के बावजूद बॉलिवुड में भाई बहन के रिलशन पर बेस्‍ड मूवीज बहुत कम बनी हैं ऐसा क्‍यों इसके बारे में ख्‍याल आने पर हमने इसकी पड़ताल की.

मारी मूवीज में आपको फैमिली ड्रामा की कमी कभी महसूस नहीं होगी पर ब्रदर-सिस्टर रिलेशन पर बनने वाली मूवीज आपको कभी-कभार ही नजर आएंगी. क्या कहना है इसपर हमारे सेलेब्स का, आइए जानते हैं...
Sushant Singh Rajput
इसी साल रिलीज हुई मूवी ‘काए पो चे’ में अमृता पुरी के शरारती पर प्रोटेक्टिव ब्रदर का रोल करने वाले सुशांत सिंह राजपूत का कहना है, ‘आजकल की फिल्मों में ब्रदर-सिस्टर रिलेशन का एक एस्पेक्ट तो दिखाया जा सकता सा पर उसपर पूरी मूवी बनाया जाना थोड़ा मुश्किल है. यह एक बहुत ही पवित्र रिश्ता है और इसके आस-पास भी काफी कुछ एक्सप्लोर किया जा सकता है.’ रियल लाइफ में सुशांत की चार बड़ी सिस्टर हैं. वह कहते हैं, ‘अगर स्टोरी अच्छी होगी तो व्यूअर्स इस रिलेशन पर बेस्ड मूवी को जरूर देखेंगे.’
Sanjay Suri
एक्टर-फिल्ममेकर संजय सूरी, जिन्होंने बहुत बेहतरीन तरीके के ‘माई ब्रदर निखिल’ मूवी में एक एचआईवी पॉजिटिव इंसान का रोल निभाया था, जिसे उसकी बहन (जूही चावला) का पूरा सपोर्ट मिलता है, कहते हैं, ‘आज के वक्त में ऐसे टॉपिक पर बनने वाली मूवीज के सामने सबसे बड़ी दिक्कत फंडर्स तलाशने में होगी. मुझे याद भी नहीं है कि वह आखिरी मूवी कौन सी थी जिसने इस रिलेशन को खूबसूरती से कैप्चर किया था. मुझे यकीन है कि फिल्म मेकर्स के पास इस थीम पर जुड़े आइडियाज जरूर होंगे.’
Divya Dutta
‘भाग मिल्खा भाग’ मूवी में अपने भाई के लिए सारी तकलीफें झेलने को तैयार उसकी बहन को कौन भूल सकता है. मूवी में मिल्खा (फरहान अख्तर) की बहन का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस दिव्या दत्ता कहती हैं, ‘अगर आप मुझे पूछेंगे कि भाई-बहन के रिलेशन पर बनी कौन सी लेटेस्ट मूवी मुझे याद आती है तो उसके लिए मुझे 13 साल पहले आई ‘जोश’ मूवी का नाम लेना होगा.’

Movies on bro-sis bond
Bahen, Hare Rama Hare Krishna, Adalat, Hum Saath Saath Hain, Josh, Pyaar Kiya Toh Darna Kya
Fiza, My Brother...Nikhil, Jaane Tu... Ya Jaane Na, Kai Po Che, Bhaag Milkha Bhaag
Songs to cherish
Phoolon ka taaron ka...
Meri pyaari behaniyaa banegi dulhania...
Bhaiyya mere, rakhi ke bandhan ko nibhana...
Rang birangi rakhi lekar aayi behna...
Behna ne bhai ki kalayi pe pyaar baandha...
Mere bhaiya, mere chanda, mere anmol ratan...
Yeh rakhi bandhan hai aisa...

Posted By: Kushal Mishra