- आईएमए की ओर से राज्य स्तरीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन

Meerut : आईएमए हॉल में आयोजित आईएमए मेरठ शाखा एवं राज्य स्तरीय वार्षिक रिफ्रेशर कोर्स के आयोजन में देश के विख्यात डॉक्टर शामिल हुए। इस दौरान डॉक्टर्स ने विभिन्न बीमारियों व उनके उपचार व रोकथाम के बारे में जानकारी दी।

कैल्शियम की कमी से सर्वाइकल

नोएडा के फोर्टिस के डॉ। मनीष वैश्य ने बताया कि आजकल यंगस्टर्स में सर्वाइकल बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसका रीजन उनका लाइफ स्टाइल ही है। एक्सरसाइज न करना, बैठने उठने के तौर तरीके और खानपान इन सबका सर्वाइकल से बहुत गहरा संबंध है। डॉ। मनीष ने बताया कि आजकल की जीवनशैली देखें तो अब लोग धूप से खुद को ढकना पसंद करते हैं। इसलिए उनमें विटामिन डी की कमी होती है। विटामिन डी व कैल्शियम की कमी भी सर्वाइकल जैसी बीमारी का बड़ा कारण है। उन्होंने बताया कि इसका इलाज माइक्रो सर्जरी से किया जाने लगा है, जिससे छोटा सा चीरा देकर माइक्रो स्कोप के जरिए सर्जरी की जाती है। डॉक्टर ने बताया कि पहले जहां सर्वाइकल के इलाज के बाद एक-एक हफ्ते उठना मुश्किल होता था, वहीं इस सर्जरी को करने के एक दिन बाद ही उठा जा सकता है। ये एक एडवांस प्रक्रिया है, जिसमें लेटेस्ट इक्यूपमेंट का यूज किया जाता है।

खर्राटे की वजह ब्लॉकेज

नोएडा के फोर्टिस से आए डॉ। म्रिनल सरकार ने बताया कि खर्राटे सांस की नली ब्लॉक होने की वजह से आते हैं, जिसका मेन कारण है फैट बढ़ना, गलत तरीके से उठना बैठना, लाइफ स्टाइल का बदलाव व हमारा तैलीय खानपान। डॉ। सरकार ने बताया कि इसका एक रीजन थाइराइड बढ़ना भी है। उन्होंने बताया कि नींद में जब हमारी सांस वाली नली रुक जाती है तो उससे स्ट्रोक, ब्लडप्रेशर, पैरालाइसिस का खतरा भी रहता है। उन्होंने बताया कि इसका इलाज केवल सी पैप मशीन ही है। जिनको खर्राटे आते हैं, वह इस मशीन को लगाकर सो सकते हैं। यह मशीन बॉडी में ऑक्सीजन को कंटीन्यू करने का काम करती है, जिससे खर्राटों को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।

इनसेट

नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

वार्षिक रिफ्रेशर कोर्स के बाद आईएमए मेरठ की नई कार्यकारिणी ने कार्यभार को संभालते हुए शपथ ग्रहण की, जिसमें पूर्व अध्यक्ष डॉ। सुनील गुप्ता ने नए अध्यक्ष जेवी चिकारा को कॉलर पहनाकर पद ग्रहण कराया। पूर्व सचिव मेधावी तोमर द्वारा रिपोर्ट एवं फाइनेंस सचिव डॉ। प्रदीप बंसल ने अपनी रिपोर्ट पढ़ी। इसके बाद नए अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का परिचय कराया एवं सचिव डॉ। नवनीत अग्रवाल ने आने वाले वर्ष के लिए अपने विजन व मिशन के बारे में बताया।

ये रहे मौजूद

मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ। प्रदीप भारती एवं सीएमओ डॉ। अमीर सिंह चौहान रहे। कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि आईएमए यूपी अध्यक्ष डॉ। रवि मेहरा व विशिष्ठ अतिथि आईएमए यूपी सचिव डॉ। संजय जैन व आईएमए हेड क्वाटर वाइस प्रेसिडेंट डॉ। शरद अग्रवाल, दिल्ली के एस्कॉ‌र्ट्स हॉस्पिटल से वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ। मेहरवाल, डॉ। अशोक ओमार, डॉ। राजीव प्रकाश, डॉ। एसएम शर्मा, डॉ। वीके गुप्ता, डॉ। तनुराज सिरोही, डॉ। अनिल पंवार, डॉ। मंजुला लखनपाल आदि मौजूद रहे।

फोटो क्9 : आईएमए के कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर्स।

Posted By: Inextlive