फोटो-5

- एका एक मौसम में हुए बदलाव से गर्मी का कहर जारी

- लोग मटके और सुराही की जगह खरीद रहे फ्रिज कुलर

ROORKEE (JNN) : जहां पहले चढ़ता पारा और आग उगलती गर्मी कुम्हारों के घरों के चूल्हे की आग को गरम रखती थी, वहीं अब फ्रिज और वाटर कूलर की बढ़ती मांग ने कुम्हारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा कर दिया है। बिजली उपकरणों का बढ़ता बाजार कुम्हारों के पारंपरिक व्यवसाय पर भारी पड़ रहा है।

फ्रिज कुलर की बढ़ी डिमांड

कुछ साल पहले तक गर्मी शुरू होते ही घर-घर में मटका, सुराही आ जाती थी। ठंडा पानी पीने के लिए लोग इनकी खरीदारी करते थे, वहीं इनकी मांग बढ़ने के कारण कुम्हार परिवारों की गर्मी के मौसम में अच्छी कमाई होती थी, लेकिन अब फ्रिज और वाटर कूलर ने इनकी जगह ले ली है। उधर, गर्मी बढ़ते ही कुम्हार परिवारों ने बीटी गंज, आजाद नगर, देहरादून रोड सहित अन्य जगहों पर मटके, सुराही की दुकान लगानी शुरू कर दी हैं, लेकिन अपेक्षानुसार ग्राहक नहीं मिलने से कुम्हार काफी निराश हैं। उसके अनुसार पूरे दिन में एक-दो ग्राहक ही मटका, सुराही खरीद रहे हैं। वहीं मौसम में गर्मी का असर बढ़ते ही बिजली उपकरणों के बाजार में उछाल आ गया है। अप्रैल शुरू होते ही फ्रिज, वाटर कूलर, कूलर, एसी की मांग एकाएक बढ़ गई है।

Posted By: Inextlive