शासन ने मदरसों की जानकारी एकत्र करने के लिए पोर्टल बनाने की शुरू की कवायद

पोर्टल में मदरसों से जुड़ी सभी जानकारियां होगी अपलोड

ALLAHABAD: मदरसों में काम करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है। मदरसे की पूरी डिटेल अब आनलाइन होगी और भुगतान भी आनलाइन ही किया जाएगा। इस पोर्टल पर मदरसे के सभी छात्रों की डिटेल उपलब्ध कराए जाने की बाध्यता के चलते बिना मान्यता के चल रहे मदरसों पर लगाम कस जाएगी और छात्रों की एक्चुअल संख्या भी सामने आ जाएगी। जुमे के दिन लखनऊ में पोर्टल लांच करने के बाद जिम्मेदारों ने कहा कि इससे मदरसों की शिक्षा प्रणाली में उत्तरदायित्व का निर्धारित भी होगा।

क्या-क्या होगा पोर्टल पर

पोर्टल पर मान्यता व सहायता प्राप्त प्रत्येक मदरसे की सभी सूचनाएं ऑन लाइन अपलोड करना अनिवार्य रहेगा

मदरसा प्रबंधतंत्र सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विवरण आधार डिटेल के साथ देगा

मदरसा भवन संबंधी विवरण, कक्षों की माप आदि का डिटेल देना जरूरी

पोर्टल पर यूडीआईएसई कोड अंकित करना होगा। छात्रों का विवरण भी आधार नंबर के साथ देना अनिवार्य

क्या होगा इम्पैक्ट

साफ्टवेयर के माध्यम से टीचर्स व स्टॉफ की डुप्लीकेसी चेक होगी

छात्रवृत्ति पोर्टल से जोड़कर छात्रों की डुप्लीकेसी की भी होगी जांच

मदरसे द्वारा फर्जी छात्र दिखाकर उन्हें डिग्री एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र बांटने की प्रवृत्ति पर भी लगेगा अंकुश

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रत्येक माह मदरसों के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अनुदान का ऑनलाइन करेंगे भुगतान

वर्ष 2018 की उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं इसी पोर्टल के माध्यम से सम्पन्न करायी जाएगी

मदरसा शिक्षा प्रणाली में उत्तरदायित्व निर्धारण होगा एवं पारदर्शिता आएगी

15 अक्टूबर तक सभी मदरसों को अपनी डिटेल ऑन लाइन करना होगा अपलोड

मदरसा शिक्षा परिषद का पोर्टल लॉन्च

LUCKNOWÑ पटरी से उतरी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के साथ व्यवस्थित करने के लिए उप्र मदरसा शिक्षा परिषद का वेब पोर्टल madarsaboard.upsdc.gov.in Üæò‹¿ हो गया है। शुक्रवार को विधान भवन के तिलक सभागार में अल्पंसख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल प्रदेश के सभी मदरसों को एक unified eco system से जोड़ा जाएगा। जल्द ही सरकार द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति को भी पोर्टल में शामिल किया जाएगा। इससे छात्रों की डुप्लीकेसी भी चेक हो सकेगी और मदरसा प्रबंधन द्वारा फर्जी मार्कशीट बांटने पर लगाम लगेगी।

इससे प्रक्रियाओं को सरल करने के साथ पारदर्शिता आएगी। मदरसा नवीन मान्यता, अनुदान, आधुनिकीकरण व योजना संबंधित आवेदन इसी पोर्टल के माध्यम से होगा। मदरसों को यूडीआइएसई कोड भी अंकित करना होगा। मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षाओं का आवेदन भी पोर्टल के माध्यम से ही करना होगा।

मोनिका एस गर्ग,

प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण

मान्यता एवं सहायता प्राप्त तहतानिया, फौकानिया, आलिया व उच्च आलिया स्तर के मदरसों से संबंधित सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड कर ली जाएंगी। सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विवरण आधार कार्ड के प्रबंधतंत्र द्वारा अपलोड होगा।

राहुल गुप्ता,

रजिस्ट्रार, मदरसा बोर्ड

Posted By: Inextlive