वाराणसी और गोरखपुर के बीच मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगा मुकाबला

सेमीफाइनल में हार के बाद इलाहाबाद व बरेली मंडल की टीम हुई बाहर

ALLAHABAD: प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को वाराणसी वर्सेज गोरखपुर के बीच सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में एक अगस्त से चल रही इस प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मैच मंगलवार को खेले गए। सेमीफाइनल के संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल करते हुए वाराणसी व गोरखपुर मंडल की टीम ने फाइनल जगह आरक्षित कर ली है।

संघर्ष पूर्ण मुकाबले के आसार

स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में वाराणसी और बरेली के बीच मुकाबला हुआ। वाराणसी ने बरेली को 05-0 गोल से करारी शिकस्त दी। विजेता टीम वाराणसी की ओर से गुडि़या कुमारी 02, चांदनी पटेल 02 व संजना पटेल ने 01 गोल कर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद शुरू हुए दूसरे मैच का नजारा रोमांचक व संघर्षपूर्ण रहा। इस मैच का मुकाबला गोरखपुर बनाम इलाहाबाद के बीच हुआ। गोरखपुर ने इलाहाबाद को शडनडेथ 11-10 के गोल से शिकस्त दी। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 04-04 गोल से बराबरी पर रहीं। इलाहाबाद की ओर से पहना गोल शिप्रा, दूसरा मांशी व तीसरा गोल हिमांशी एवं चौथा गोल मांशी ने किया। जबकि गोरखपुर की ओर से सोनम स्मिता, नूर साहिबा, निदा इब्राहिम ने 01-01 गोल किए। इसके बाद हुए टाइबेकर मैच का मुकाबला संघर्ष पूर्ण रहा। टाइबेकर में एक-एक टीम से 12-12 पेनाल्टी शूट आउट से निकले। इस तरह गोरखपुर 11-10 गोल से मैच जीत कर फाइन में प्रवेश की। बुधवार को सुबह 11 बजे से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में ही वाराणसी व गोरखपुर के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा।

Posted By: Inextlive