नौबस्ता में एक प्लॉट में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है.

- प्लाट मालकिन की मौत, दूसरी महिला को खड़ा कर रजिस्ट्री कराई

- फर्जीवाड़ा सामने आने पर दी जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

kanpur@inext.co.in
KANPUR : नौबस्ता के हमीरपुर रोड स्थित एक प्लॉट को फर्जीवाड़े से खरीदने का मामला सामने आया है. इस प्लॉट की ओनर एक महिला थी. जिनकी मौत के बाद दूसरी महिला को खड़ा कर रजिस्ट्री करवाई गई है. फर्जीवाड़े का पता चलने पर महिला का पति मुकदमा दर्ज कराने के लिए कचहरी गया तो वहां पर जालसाजों ने मारपीट कर उसको जान से मारने की धमकी दी. उसने कोतवाली में तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

किसी और की फोटो लगी थी
चकेरी रामपुरम निवासी रामशरण ने 11 फरवरी 1995 को पत्नी ज्ञानदेवी के नाम से हमीरपुर रोड पर एक प्लॉट खरीदा था. 28 अगस्त 2011 को उनकी पत्नी की मौत हो गई. वह कुछ महीने पहले प्लॉट पर गए तो पता चला कि वहां पर संजीव कुमार सोनकर का कब्जा है. रामशरण ने संजीव कुमार से बात की तो संजीव ने रामशरण को फर्जी रजिस्ट्री की कॉपी थमाकर कहा कि यह प्लाट उसने खरीद लिया है. जब रामशरण ने रजिस्ट्री देखी तो उसमें उनकी पत्नी का नाम तो लिखा था, लेकिन किसी और की फोटो लगी थी. उन्होंने रजिस्ट्री की डेट देखी पता चला कि ज्ञानदेवी की मौत के बाद यह रजिस्ट्री की गई है. रामशरण कचहरी में वकील से सलाह लेने गए तो वहां पर संजीव और उनके साथी आनन्द, गीता देवी और अन्य साथियों ने रामशरण को जान से मारने की धमकी दी.

Posted By: Manoj Khare