-यूपी बोर्ड ने जारी किए नाइंथ व इलेवेंथ में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या

- इलाहाबाद जिले में इस बार दो लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद में नाइंथ व इलेवेंथ क्लास के मामले में इलाहाबाद जिले के स्टूडेंट्स सबसे आगे रहे। सत्र 2015-16 के प्री रजिस्ट्रेशन में जिले में दो लाख 24 हजार 704 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें नाइंथ क्लास में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1, 20,830 है। जबकि इलेवेंथ में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1,03,874 है। सोमवार को बोर्ड ने दोनों ही क्लास में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स का डाटा जारी कर दिया। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद शैल यादव ने बताया कि इस बार रजिस्ट्रेशन कराने वाले जिलो में दूसरी पोजिशन पर आजमगढ़ डिस्ट्रिक्ट रहा। यहां दोनों ही क्लासेज मिलाकर स्टूडेंट्स की संख्या 2,21,147 है।

नाइंथ में 33 लाख से अधिक स्टूडेंट्स

सूबे में नाइंथ क्लास में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 33,63, 47 है। जबकि इलेवेंथ क्लास में स्टूडेंट्स की संख्या 26 लाख 7 हजार 630 है। दोनों ही क्लासेज में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के लिहाज से तीसरी पोजिशन पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट है। जहां 20,4,692 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। चौथे व पांचवी पोजिशन पर क्रमश: जौनपुर डिस्ट्रिक्ट में 18,2,862 व अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट में 17,7,396 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Posted By: Inextlive