मिलाई के लिए जेल प्रशासन तैयार करा रहा है मोबाइल ऐप

हाईटेक टेक्नोलॉजी से लोगों करे को लाइन में लगने से मिली छुट्टी

Meerut। जेल प्रशासन अब बंदियों की मिलाई करवाने के लिए ऐप तैयार कर रहा है। इस ऐप से लोगों को काफी फायदा होगा। इससे घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऐप के जरिए मिलाई का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा, जिससे लोगों को जेल गेट के बाहर लंबी - लंबी कतारों से राहत मिलेगी।

मची रहती है मारामारी

गौरतलब है कि चौ.चरण सिंह जेल में तकरीबन 2700 कैदी हैं, जिसमें जेल प्रशासन करीब 2 से ढाई हजार कैदियों की रोज मिलाई होती है। जिस कारण सुबह से ही जेल गेट के बाहर लंबी कतारें लग जाती हैं। इस दौरान कई बार बंदी रक्षकों की लोगों से कहासुनी भी हो जाती है। अब इस समस्या से निपटने के लिए मिलाई के लिए एक ऐप तैयार करा रहा है। हालांकि, पहले भी जेल प्रशासन ने बंदियों की मिलाई के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है, इससे भी काफी राहत मिली है। लेकिन इस ऐप के माध्यम से काफी सहूलियत मिलेगी।

ये होगी ऐप की खूबी

जेल बंदियों का पूरा होगा रिकार्ड

मिलाई के आवेदन पत्र होगा ऐप में

मिलाई की कंफर्मेशन भी ऐप से मिलेगी।

कभी भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे ऐप के जरिए

जेल में बंदियों के मिलाई की सहूलियत के लिए एक ऐप तैयार कराया जा रहा है। जल्द ही ऐप के जरिए ही बंदियों की मिलाई के लिए रजिस्ट्रेशन होगा।

डॉ। विधुदत्त पांडे, वरिष्ठ जेल अधीक्षक

Posted By: Inextlive