- नगर निगम के स्मार्ट हेल्थ सेंटर पर हो सकेंगी 700 प्रकार की जांचें

- अभी मशीनों का चल रहा कैलीब्रेशन

- एक सप्ताह में जांचें शुरु करने का दावा

आगरा। स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जा रहे स्मार्ट हेल्थ सेंटर पर अभी आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 50 हजार लाभार्थियों तक आपसे कोई फीस नहीं वसूली जाएगी। इसके लिए आपको अपने साथ एक आईडी प्रूफ साथ लेकर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप कभी भी अपनी जांच करवा सकेंगे। फिलहाल अभी नगर निगम स्थित लैब में अत्याधुनिक मशीनों का कैलीब्रेशन चल रहा है। लैब प्रभारी अनुपम गुप्ता की मानें तो एक सप्ताह में मशीनें काम करना शुरू कर देंगी।

लैब और कलेक्शन सेंटरों पर चस्पा होगी रेट लिस्ट

लैब प्रभारी अनुपम गुप्ता ने बताया कि हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। यहां पर मरीज की 700 प्रकार की जांच करवाई जा सकेंगी। इसके लिए रेट लिस्ट फाइनल की जा रही है। इसके बाद रेट लिस्ट को गेट के बाहर चस्पा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच का रेट सेंटर गवर्नमेंट की जांच रेट के अनुसार ही होगीं। ये अत्याधुनिक मशीनें हैं। इसमें मशीन की कीमत चार करोड़ से भी ज्यादा है। मुंबई के केडी हॉस्पिटल के बाद आगरा में स्थापित की गई है। मशीन एक घंटे में 1800 जांचें कर सकेगी। दो मिनट में पेंशेंट को जांच रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए अन्य सेंटरों पर मशीनें स्थापित की जा रही हैं।

Posted By: Inextlive